नौका शब्द का पर्याय बताइए ?
(A) तिया
(B) तरंगिणी
(C) तरी
(D) तरणिजा
(C) तरी
घर के लिए यह पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) गृह
(B) निलय
(C) आलय
(D) ग्रह
(D) ग्रह
पवन का पर्यायवाची शब्द हैं ?
(A) मिलना
(B) पूजना
(C) आदर
(D) समीर
(D) समीर
खर का पर्यायवाची शब्द हैं ?
(A) गधा
(B) खरगोश
(C) शशक
(D) मूर्ख
(A) गधा
अनिल पर्यायवाची हैं ?
(A) पवन का
(B) चक्रवात का
(C) पावस का
(D) अनल का
(A) पवन का
प्रसून शब्द का पर्यायवाची हैं ?
(A) वृक्ष
(B) अग्नि
(C) चन्द्रमा
(D) पुष्प
(D) पुष्प
नियति शब्द का समानार्थी शब्द हैं ?
(A) कर्म
(B) स्वभाव
(C) चरित्र
(D) भाग्य
(D) भाग्य
व्यवहार और मत शब्दों के सही पर्याय हैं ?
(A) विचार और राय
(B) आचार और विचार
(C) बरताव और निर्णय
(D) आचरण और सिद्धान्त
(B) आचार और विचार
निम्न विकल्पों में से जो चतुर शब्द का समानार्थी नहीं है वह छाँटिए ?
(A) नागर
(B) देवप्रिय
(C) दक्ष
(D) पटु
(B) देवप्रिय
पर्यायवाची शब्द का कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) मरीचि-किरण
(B) वहिन-आग
(C) वसुमती-धरती
(D) वाजि-सिंह
(D) वाजि-सिंह
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें