
पुरोहित में उपसर्ग है ?
(A) पुरा
(B) पुर
(C) पुरस
(D) पुरः
(D) पुरः
अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(A) नत
(B) अवन
(C) अव
(D) अ
(C) अव
सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है
(A) ई
(B) आनी
(C) धानी
(D) इ
(A) ई
इनमें से कौन-सा भाववाचक संज्ञा है ?
(A) श्याम
(B) पानी
(C) बचपन
(D) नदी
(C) बचपन
शिव का विशेषण क्या है ?
(A) शिवेश
(B) शैल
(C) शैव
(D) शंकर
(C) शैव
भूतकाल के कितने भेद हैं ?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(C) 6
इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है ?
(A) ने
(B) के लिए
(C) से
(D) को
(C) से
यथार्थ में कौन-सी संधि है ?
(A) दीर्घ
(B) वृद्धि
(C) गुण
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) दीर्घ
निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिये ?
(A) वर्षा
(B) आँसू
(C) हाथी
(D) बारात
(A) वर्षा
मतैक्य में कौन-सी संधि है ?
(A) गुण
(B) वृद्धि
(C) दीर्घ
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) वृद्धि
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें