हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन-सी है ?
(A) मणिमहेश झील
(B) चन्द्रताल झील
(C) डल झील
(D) महाकाली
(A) मणिमहेश झील
ज्वालामुखी नामक झरना हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर है ?
(A) कुल्लू
(B) नदौन
(C) बड़सर
(D) चम्बा
(B) नदौन
सूरजताल व चंद्रताल नामक झीले प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) चम्बा
(D) लाहौल-स्पीति
(D) लाहौल-स्पीति
सतधारा झरना प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर के समीप स्थित है ?
(A) कन्नौर
(B) हमीरपुर
(C) डलहौजी
(D) ऊना
(C) डलहौजी
हिमाचल प्रदेश से संबंधित रावी नदी का अन्य नाम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) इरावती
(B) बंचली
(C) चिरुथा
(D) सतवामी
(A) इरावती
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी व्यास की सहायक नदी नहीं है ?
(A) चाकी
(B) भागा
(C) सुकेती
(D) पार्वती
(B) भागा
निम्नलिखित में से कौन-सी झील मंडी जिले में स्थित है ?
(A) कमरुनाग
(B) चंद्रताल
(C) रेणुका
(D) लामा
(A) कमरुनाग
निम्नलिखित में से कौन-सी झील चम्बा जिले में स्थित नहीं है ?
(A) कमरवाह
(B) मणिमहेश
(C) लामा
(D) महाकाली
(A) कमरवाह
व्यास नदी निम्नलिखित में से किस जिले से संबंधित नहीं है ?
(A) कुल्लू
(B) कांगड़ा
(C) ऊना
(D) मंडी
(C) ऊना
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी शिमला जिले से संबंधित नहीं है ?
(A) पब्बर नदी
(B) सतलुज नदी
(C) व्यास नदी
(D) गिरी नदी
(C) व्यास नदी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें