निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी के अंतर्गत आता है ?
(A) मनाली
(B) बंजार
(C) नागर
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
गुलारी नामक जोत हिमालय प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) लाहौल
(D) लाहौल
निम्नलिखित में से कौन-सी जोत कुल्लू जिले के अंतर्गत आती है ?
(A) शी
(B) रसौल
(C) गढू
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
बसोदन दर्रा किस जिले में स्थित है ?
(A) चंबा
(B) लाहौल
(C) किन्नौर
(D) कांगड़ा
(A) चंबा
हिमाचल प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कांगड़ा घाटी के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) धर्मशाला
(B) बैजनाथ
(C) नूरपुर
(D) भरमौर
(D) भरमौर
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी की एक महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ?
(A) जूट उत्पादन
(B) मूर्तिकला
(C) चित्रकला
(D) कोई नहीं
(C) चित्रकला
निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा कांगड़ा व चम्बा जिलों के अंतर्गत स्थित है ?
(A) निकोड़ा
(B) पादरी
(C) जालोरी
(D) दुल्ली
(A) निकोड़ा
हिमालय की लाहौल-स्पीति घाटी का लाहौल क्षेत्र चंद्रभागा के किस ओर स्थित है ?
(A) पूर्व में
(B) दक्षिण में
(C) उत्तर में
(D) पश्चिम में
(C) उत्तर में
मंडी जिले में स्थित बहल घाटी की औसत ऊंचाई कितनी है ?
(A) 800 मीटर
(B) 900 मीटर
(C) 1000 मीटर
(D) 1200 मीटर
(A) 800 मीटर
रोरिक कला संग्रहालय हिमालय की किस घाटी में है ?
(A) कांगड़ा घाटी
(B) कुल्लू घाटी
(C) सांगल्य घाटी
(D) पांच घाटी
(B) कुल्लू घाटी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें