महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?
(A) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर(थानेसर)
(B) दुखभंजनेश्वर मन्दिर(कुरुक्षेत्र)
(C) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
(D) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर(कुरुक्षेत्र)
(A) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर(थानेसर)
हरियाणा में निम्नलिखित में से किस धार्मिक स्थान पर सूर्य ग्रहण के अवसर पर भारत भर से लाखों य़ात्री स्नान व धर्मानुष्ठान के लिए आते हैं?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) गुड़गांव
(C) जगाधरी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कुरुक्षेत्र
प्रदेश में पारम्परिक आभूषणों में निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण पुरुषों द्वारा पहना जाता हैं?
(A) गोफ
(B) तागड़ी
(C) कड़ी
(D) नाड़ा
(A) गोफ
गुरुग्राम जिले में इस्लामपुर नामक स्थान पर भादों मास के नौवें दिन कौन सा मेला लगता हैं?
(A) यमुना स्नान
(B) गूगा नौमी
(C) नागपूजा
(D) शिव मेला
(B) गूगा नौमी
रोहतक जिले में लाखन माजरा नामक स्थान पर मंजी साहब का गुरुद्वारा स्थित है यहां पर निम्नालिखित में से कौन सा त्यौहार मनाया जाता हैं?
(A) बावन द्वादशी
(B) मेला सत्वा तीज
(C) मोहोला हल्ला का त्योहार
(D) माणु मेला
(C) मोहोला हल्ला का त्योहार
रोहतक जिले के दुबलधन माजरा नामक स्थान पर फाल्गुन सुदी द्वादशी (फरवरी-मार्च) को कौन सा मेला लगता हैं?
(A) मेला बाबा बूढा
(B) मेला माता
(C) मेला देवी
(D) मेला श्यामजी
(D) मेला श्यामजी
जिला सोनीपत में किस स्थान पर फाल्गुन सुदी-9(फरवरी मार्च) में डेरा नग्न बालकनाथ का मेला लगता हैं?
(A) चुलकाना (तहसील सोनीत)
(B) बेगा (तहसील सोनीपत)
(C) मेहरीपुर (तहसील सोनीपत)
(D) रभड़ा (तहसील गोहाना)
(D) रभड़ा (तहसील गोहाना)
चिश्ती सम्प्रदाय के प्रमुख सूफी संत बू अलीशाह कलंदर ने प्रदेश में किस स्थान को अपनीसाधना का प्रमुख केन्द्र बनाया था?
(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) गुरुग्राम
(D) सोनीपत
(B) पानीपत
रोहतक में स्थित किस मस्जिद को जो पहले मन्दिर था औरंगजेब के शासनकाल में मस्जिद का रूप दिया गया था।
(A) लाल मस्जिद
(B) काजी की मस्जिद
(C) दीनी मस्जिद
(D) इनमें से कोई नही
(C) दीनी मस्जिद
नारनौल पानीपत अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?
(A) थानेसर
(B) कैथल
(C) सोनीपत
(D) करनाल
(A) थानेसर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें