शमां नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित हैं?
(A) कैथल
(B) फरीदाबाद
(C) जीन्द
(D) गुरुग्राम
(D) गुरुग्राम
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
(A) कर्णझील
(B) ज्योतिसर
(C) अॉसिस
(D) ब्लूजे
(B) ज्योतिसर
पानीपत के समीप सनौली रोड पर कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
(A) काला अम्ब
(B) दमदमा झील
(C) किंग फिशर
(D) ज्योतिसर
(A) काला अम्ब
पानीपत से 18 कि० मी० की दूरी पर समालखा नगर में कौन सा पर्यटक स्थल स्थित है?
(A) पैराकीट
(B) शमा
(C) ब्लूजे
(D) स्काई लॉर्क
(C) ब्लूजे
श्रीकृष्ण संग्रहालय की स्थापना कुरुक्षेत्र में कब की गई थी?
(A) सन् 1995 में
(B) सन् 1970 में
(C) सन् 1987 में
(D) सन् 1989 में
(C) सन् 1987 में
रायमुकन्द दास का छत्ता (बीरबल का छत्ता) नामक ऎतिहासिक स्मारक का निर्माण दीवान र४आय मुकन्द दास ने हरियाणा के किस नगर में करवाया?
(A) करनाल
(B) नारनौल
(C) पानीपत
(D) कैथल
(B) नारनौल
नारनौल नगर के समीप जलमहल नामक ऎतिहासिक स्मारक का निर्माण नारनौल के जागीरदार शाह कुली खान द्वारा कब करवाया गया था?
(A) सन् 1591 में
(B) सन् 1530 में
(C) सन् 1600 में
(D) सन् 1598 में
(A) सन् 1591 में
कैथल नगर के निकट बाबालदाना रोड पर गुलामवंश के किस प्रसिद्ध शासक का मकबरा स्थित है?
(A) बलवन
(B) रजिया सुल्तान
(C) रूकनुद्दीन
(D) इल्तुतमिश
(B) रजिया सुल्तान
राव गूजरमल के पुत्र नन्दराम अहीर ने रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित राव तेज सिंह तालाब का निर्माण कब करवाया गया था?
(A) सन् 1840से 1845 के बीच
(B) सन् 1802से 1805 के बीच
(C) सन् 1825से 1830 के बीच
(D) सन् 1810से 1815 के बीच
(D) सन् 1810से 1815 के बीच
जिला गुरुग्राम में स्थित सोहना नगर 18 वीं शताब्दी में किसके द्वारा बसाया गया था?
(A) राजा सोहनसिंह द्वारा
(B) गजपत सिंह द्वारा
(C) राजा सूरजमल द्वारा
(D) शेरशाह सूरी द्वारा
(A) राजा सोहनसिंह द्वारा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें