समुद्री जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है ?
(A) 17 %
(B) 35 %
(C) 28 %
(D) 30 %
(B) 35 %
निम्न में कौन गर्म जलधारा है ?
(A) वेनेजुएला धारा
(B) लेब्राडोर धारा
(C) ब्राजील की धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) ब्राजील की धारा
रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अटलांटिक महासागर
प्रवाल क्या है ?
(A) एक वन काष्ठ
(B) एक जड़ी-बुटी
(C) एक स्थलीय जीव
(D) एक समुद्री जीव
(D) एक समुद्री जीव
ग्रेट बेरियर रीफ किस के समीप स्थित है ।
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) द. अमेरिका
(D) आस्ट्रेलिया
(D) आस्ट्रेलिया
विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?
(A) नील
(B) राइन
(C) मिसीसिपी
(D) रोन
(B) राइन
सीन नदी कहाँ बहती है ?
(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) पोलैंड में
(D) मिस्र में
(A) फ्रांस में
नील नदी कहाँ गिरती है ?
(A) लाल सागर में
(B) कैस्पियन सागर में
(C) काला सागर में
(D) भूमध्य सागर में
(D) भूमध्य सागर में
किस नदी को चीन का शोक कहा जाता है ?
(A) आमुर
(B) ह्वांगहो
(C) साल्वीन
(D) यांग्स-क्यांग
(B) ह्वांगहो
गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पद्मा
(B) मेघना
(C) डेन्यूब
(D) वोल्गा
(A) पद्मा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें