निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है ?
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) बुध
(D) मंगल
(C) बुध
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे ?
(A) सूर्य
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) मंगल
(A) सूर्य
सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
(A) 71%
(B) 61%
(C) 75%
(D) 54%
(A) 71%
चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगता है ?
(A) लगभग 28.1 दिन
(B) लगभग 30.2 दिन
(C) लगभग 27.3 दिन
(D) लगभग 28.3 दिन
(C) लगभग 27.3 दिन
चंद्रग्रहण घटित होता है ?
(A) अमावस्या के दिन
(B) अर्धचन्द्र के दिन
(C) पूर्णिमा के दिन
(D) ये सभी
(C) पूर्णिमा के दिन
हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है ?
(A) 66 वर्ष
(B) 76 वर्ष
(C) 86 वर्ष
(D) 96 वर्ष
(B) 76 वर्ष
चन्द्रमा से पृथ्वी तक प्रकाश के पहुंचने में लगने वाला समय है ?
(A) एक सेकण्ड
(B) एक सेकण्ड से कम
(C) दो सेकण्ड से अधिक
(D) दो सेकण्ड से कम
(D) दो सेकण्ड से कम
निम्न में से किस आकाशीय पिण्ड को पृथ्वी पुत्र कहा जाता है ?
(A) चन्द्रमा
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध
(A) चन्द्रमा
सौरमंडल का सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है ?
(A) वरुण
(B) अरुण
(C) शनि
(D) पृथ्वी
(C) शनि
पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है ?
(A) अरुण
(B) शनि
(C) यम
(D) वरुण
(A) अरुण
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें