ग्रेट आर्टजियन बेसिन निम्न में से कहाँ स्थित है ?
(A) आइसलैंड
(B) अर्जेण्टीना
(C) आस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
(C) आस्ट्रेलिया
निम्नलिखित में से किसको आकाशी स्तम्भ कहा जाता है ?
(A) स्टैलेग्टाइट
(B) नुनाटक
(C) कन्दरा स्तम्भ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) स्टैलेग्टाइट
रात्रि को आकाश में कौन-सा ग्रह लाल दिखता है ?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) मंगल
(D) बुध
(C) मंगल
पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर मानव उपस्थिति की संभावना है ?
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) शुक्र
(A) मंगल
पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन संभव है ?
(A) बृहस्पति
(B) बुध
(C) शनि
(D) मंगल
(D) मंगल
पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है ?
(A) पश्चिम से पूर्व
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) पूर्व से पश्चिम
(A) पश्चिम से पूर्व
दूरी की दृष्टि से तृतीय क्रम में कौन-सा ग्रह है ?
(A) शुक्र
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) शनि
(B) पृथ्वी
पृथ्वी के उपग्रहों की संख्या कितनी है ?
(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) आठ
(B) एक
निम्नलिखित में से कौन सबसे चमकदार ग्रह है ?
(A) मरकरी
(B) वीनस
(C) नेप्च्यून
(D) मार्स
(B) वीनस
निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमन गति सबसे अधिक है ?
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) शुक्र
(C) बुध
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें