
जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत किस महाद्वीप के देशों में देखा गया है ?
(A) अफ्रीका
(B) ओशनिया
(C) लैटिन अमेरिका
(D) एशिया
(D) एशिया
सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है ?
(A) भारत
(B) मालदीव
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
(D) बांग्लादेश
किस जनजाति के लोग सर्वभक्षी की श्रेणी में आते हैं ?
(A) पूनन
(B) पिग्मी
(C) बुशमैन
(D) कज्ज़ाख
(C) बुशमैन
विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहते हैं ?
(A) सहारा
(B) सेचुरा
(C) गोबी
(D) कालाहारी
(D) कालाहारी
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति पूर्णतः शाकाहारी है ?
(A) मसाई
(B) खिरगीज
(C) सकाई
(D) सेमांग
(D) सेमांग
ओंकारेश्वर परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक से संबद्ध है ?
(A) चम्बल
(B) भीमा
(C) तापी
(D) नर्मदा
(D) नर्मदा
निम्नलिखित में से किस एक में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या अधिकतम है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) अंडमान और निकोबार द्वीप स.
(C) मेघालय
(D) असोम
(B) अंडमान और निकोबार द्वीप स.
गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क का चयन किया गया है ?
(A) पेंच
(B) बांधवगढ़
(C) पालपुर क्रूनो
(D) कान्हा
(C) पालपुर क्रूनो
राजस्थान नहर का नया नाम है ?
(A) महात्मा गाँधी नहर
(B) जवाहर नहर
(C) सुभाष नहर
(D) इंदिरा गाँधी नहर
(D) इंदिरा गाँधी नहर
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?
(A) सोन
(B) मयूराक्षी
(C) गंडक
(D) कोसी
(C) गंडक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें