मेसाबी रेंज किससे सम्बन्धित है ?
(A) लौह-अयस्क
(B) सोना
(C) पेट्रोलियम
(D) कोयला
(A) लौह-अयस्क
अफ्रीका महाद्वीप में सबसे बड़ा ताबाँ उत्पादक देश है ?
(A) द. अफ्रीका संघ
(B) जाम्बिया
(C) तंजानिया
(D) कीनिया
(B) जाम्बिया
निम्नलिखित में कौन-सा देश ताँबे का मुख्य निर्यातक है ?
(A) घाना
(B) बेल्जियम
(C) जाम्बिया
(D) मोरक्को
(C) जाम्बिया
आस्ट्रेलिया में स्थित कालगुर्ली किसके लिए विख्यात है ?
(A) स्वर्ण उत्पादन
(B) मुर्गी पालन
(C) शिक्षा केन्द्र
(D) उत्तम जलवायु
(A) स्वर्ण उत्पादन
जोहान्सबर्ग निम्नलिखित में किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) पत्थर
(D) सोने की खान
(D) सोने की खान
हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?
(A) एण्टवर्प
(B) न्यूयॉर्क
(C) लन्दन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) एण्टवर्प
हीरा के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है ?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
स्थानान्तरणशील कृषि की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई ?
(A) इण्डोनेशिया से
(B) थाईलैंड से
(C) कांगो बेसिन से
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) थाईलैंड से
लदांग सम्बन्धित है ?
(A) बगानी कृषि से
(B) दुग्ध पशुपालन से
(C) पशुचारण से
(D) स्थानान्तरणशील कृषि से
(D) स्थानान्तरणशील कृषि से
लदांग चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है ?
(A) मलेशिया
(B) ब्राजील
(C) श्रीलंका
(D) इण्डोनेशिया
(A) मलेशिया
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें