
ज्वार-भाटा को उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) जी. वी. एयरी
(B) डेविस
(C) लाप्लास
(D) विलियम वेवेल
(D) विलियम वेवेल
निम्नलिखित में से कौन-सा शहर नीली एवं सफेद नील के संगम पर स्थित है ?
(A) काहिरा
(B) अंकारा
(C) खारतूम
(D) बगदाद
(C) खारतूम
फ्रांस का बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) सीन
(B) गेरुन
(C) ओडर
(D) लायर
(B) गेरुन
सीन नदी किस नगर से होकर बहती है ?
(A) लंदन
(B) रोम
(C) फ्रेंकफर्ट
(D) पेरिस
(D) पेरिस
निम्नलिखित में कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर स्थित है ?
(A) बगदाद
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इस्ताम्बुल
(D) इस्ताम्बुल
नर्मदा और तापी प्रकार के डेल्टा का निर्माण करती है ?
(A) चापाकार डेल्टा
(B) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(C) पक्षीपाद डेल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ज्वारनदमुखी डेल्टा
एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
(A) आइसोसीस्मल
(B) आइसोब्राण्ट
(C) आइसोकाइम
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) आइसोब्राण्ट
सूर्यतप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
(A) आइसोहेल
(B) आइसोहाइप
(C) आइसोनिक
(D) आइसोक्रोन
(A) आइसोहेल
निम्नलिखित में कौन एक भू-आवेष्टित देश है ?
(A) बोलीविया
(B) चिली
(C) उरुग्वे
(D) ब्राजील
(A) बोलीविया
मानचित्र पर दूरियों को मापने के लिए किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्लैनीमीटर
(B) टेल्यूरोमीटर
(C) ऑपिसोमीटर
(D) रोटामीटर
(C) ऑपिसोमीटर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें