विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पायी जाती है ?
(A) क्यूबा
(B) घाना
(C) आस्ट्रेलिया
(D) थाईलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
निम्नलिखित में से किस नदी को तेल नदी के नाम से जाना जाता है ?
(A) राइन
(B) सीन
(C) टेम्स
(D) नाइजर
(D) नाइजर
निम्नलिखित में से किस नदी को कोयला ढोने वाली नदी कहा जाता है ?
(A) टेम्स
(B) सीन
(C) राइन
(D) नाइजर
(C) राइन
रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है ?
(A) नीपर
(B) वोल्गा
(C) डॉन
(D) नीस्टर
(B) वोल्गा
विश्व की अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है ?
(A) नील
(B) मिसीसिपी
(C) अमेजन
(D) ब्रह्मपुत्र
(C) अमेजन
निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी है ?
(A) अमेजन
(B) लीना
(C) कांगो
(D) आमूर
(A) अमेजन
दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है ?
(A) नील
(B) अमेजन
(C) गंगा
(D) मिसिसीपी
(B) अमेजन
यूरोप की कौन-सी नदी कोयला नदी के नाम से जानी जाती है ?
(A) टेम्स
(B) एल्ब
(C) राइन
(D) रोन
(C) राइन
निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(A) अमेजन
(B) राइन
(C) वोल्गा
(D) सिन्धु
(C) वोल्गा
प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है ?
(A) महासागरीय तरंग
(B) उपसागरीय भूकम्प
(C) ज्वार-भाटा
(D) चक्रवात
(C) ज्वार-भाटा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें