Electronics GK Quiz – 968

By | October 17, 2020

4% स्लिप पर एक थ्री फेज पिंजर मोटर की अधिकतम स्पीड होगी ?
  
    (A) 1440 r.p.m.
    (B) 1500 r.p.m.
    (C) 2880 r.p.m.
    (D) 3000 r.p.m.

(C) 2880 r.p.m.

स्टार्टर कान्टेक्टस या तो उनकी स्थिति के लिए या उनके प्रकार्य के लिए सूचित किये जाते हैं। ऎसी स्थिति में सामान्यतः संवृत सम्पर्क का तात्पर्य है कि ?
  
    (A) ओपन है जब रिलें क्वायल चार्य है
    (B) ओपन है जब रिले क्वायल पुनः चार्ज है
    (C) रिले की सभी अवस्थाओं से संवृत स्थिति में है
    (D) बन्द है जब रिलें क्वायल चार्य है

(A) ओपन है जब रिलें क्वायल चार्य है

सिलिंग फैन वाइन्डिंग में S.E. तार के गेज अधिकतम काम आते है ?
  
    (A) 36SWG
    (B) 34SWG
    (C) 35SWG
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

यूनिवर्सल मोटर (मिक्सी में) फील्ड वाइण्डिंग की जाती है ?
  
    (A) एस.ई.तार 20 से 25 SWG
    (B) मोटे तार से
    (C) पतले तार से
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

स्क्रू टाइप के लैम्प होल्डर के बाहरी स्कूड सम्पर्कों को हमेशा निम्न से जोड़ना चाहिए ?
  
    (A) सर्किट के स्विच वायर से
    (B) सर्किट के फेज वायर से
    (C) सर्किट के न्यूट्रल वायर से
    (D) सर्किट के अर्थ वायर से

(C) सर्किट के न्यूट्रल वायर से

उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिट करने का लाभ है कि ?
  
    (A) पावर हानि कम होती है
    (B) इससे लाइन इम्पीडैन्स में वोल्टॆज ड्राप कम होता है
    (C) धारा का मान कम होता है
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

230V सिंगल फेज लाइन तथा 3-फेज लाइन जो विभिन्न घरेलू उपभोक्ताओं तथा उद्योगों को पावर सप्लाई करती है उसे क्या कहते हैं ?
  
    (A) सैकण्डरी डिस्ट्रिब्यूशन
    (B) प्राइमरी डिस्ट्रिब्यूशन
    (C) प्राइमरी ट्रांसमिशन
    (D) सैकण्डरी ट्रांसमिशन

(A) सैकण्डरी डिस्ट्रिब्यूशन

रोटरी कन्वर्टर के आर्मेचर में ए.सी. हेतु टेपिंग की व्यवस्था की जाती है। एक फेज कन्वर्टर में निकटवर्ती टेपिंग के मध्य विद्युत कोण होगा ?
  
    (A) 90॰
    (B) 30॰
    (C) 180॰
    (D) 120॰

(C) 180॰

बैलिस्टिक गैल्वेनोमीटर में बहुत कम डैम्पिंग का उपयोग ?
  
    (A) पहला डिफ्लैक्शन कम लेने के लिए किया जाता है
    (B) पहला डिफ्लैक्शन अधिक लेने के लिए किया जाता है
    (C) प्रणाली को दोलनी बनाने के लिए किया जाता है
    (D) प्रणाली की क्रिटिकल डैम्पिंग करने के लिए किया जाता है

(B) पहला डिफ्लैक्शन अधिक लेने के लिए किया जाता है

टोस्टर नामक उपकरण में केन्द्रीय तापक-तन्तु की तुलना मेंबाह्य तन्तु का प्रतिरोध होता है ?
  
    (A) दुगुना
    (B) आधा
    (C) बराबर
    (D) चौथाई

(B) आधा


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *