Electronics GK Quiz – 965

By | October 17, 2020

शून्य भार पर प्रचालित आॅल्टरनेटर के प्रथम चालक को दी गई शक्ति द्वारा ?
  
    (A) शून्य भार पर होने वाली समस्त हानियों की पूर्ति होती है
    (B) लौह हानियों की पूर्ति होती है
    (C) ताम्र हानियों की पूर्ति होती है
    (D) आर्मेचर प्रतिक्रिया के कारण वोल्टता में कमी की पूर्ति होती है

(A) शून्य भार पर होने वाली समस्त हानियों की पूर्ति होती है

सिलिंग फैन की साइज मापते हैं ?
  
    (A) मोटर के केन्द्र की दूरी का दुगुना करके
    (B) ब्लेड के छोर से ब्लेड की लम्बाई को दुगुना करके
    (C) ब्लेड की लम्बाई से
    (D) ब्लेड की लम्बाई का तीन गुना करके

(B) ब्लेड के छोर से ब्लेड की लम्बाई को दुगुना करके

रनिंग वाइण्डिंग व स्टार्टिंग वाइण्डिंग अधिकतर की जाती है ?
  
    (A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में
    (B) कैपेसिटर परमानेण्ट मोटर में
    (C) स्लिट फेज मोटर में
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

संचरण लाइन में झोल आने का कारण क्या है ?
  
    (A) दो खम्भों के मध्य की दूरी (I)
    (B) चालक में तनाव (T)
    (C) चालक की प्रति यूनिट लम्बाई का भार (W)
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

डी.सी. जनरेटर की पुली 1.5 मिनट में 2100 चक्कर पूर्ण करती है कुल R.P.M होंगे ?
  
    (A) 1400
    (B) 1500
    (C) 2100
    (D) 3200

(A) 1400

सैलों को सीरीज को जोड़ा जाता है ?
  
    (A) करेन्ट क्षमता बढाने हेतु
    (B) आउटपुट वोल्टेज बढाने हेतु
    (C) आन्तरिक प्रतिरोध बढाने हेतु
    (D) आउटपुट वोल्टेज घटाने हेतु

(B) आउटपुट वोल्टेज बढाने हेतु

अस्थाई लाइन में लकड़ी के खम्भे प्रयोग करते समय विस्तार का मान कृकृकृ से अधिक नहीं होना चाहिए?
  
    (A) 50 से 80 मी.
    (B) 40 से 50 मी.
    (C) 100 से 300 मी.
    (D) 60 से 100 मी.

(B) 40 से 50 मी.

इलेक्ट्राॅनिक प्रेस में माइका का उपयोग ?
  
    (A) इण्डक्शन हीटिंग
    (B) डाइलैटिक हीटिंग के लिए
    (C) इनसुलेटर के लिए किया जाता है
    (D) उपयुक्त सभी

(C) इनसुलेटर के लिए किया जाता है

निम्न में से किस फरनेस में स्टील का एक सैम्पल पूर्व निर्धारित ताप प्राप्त करेगा ?
  
    (A) इण्डक्शन हीटिंग फरनेस
    (B) इलेक्ट्रिक प्रतिरोध फरनेस
    (C) हीट एक्सचेन्जर के साथ आॅयल फायर्ड फरनेस
    (D) विद्युत आर्क फरनेस

(A) इण्डक्शन हीटिंग फरनेस

आर्क दि टकारी में पारे का उपयोग करने के लाभ ?
  
    (A) पारे की विशिष्ट ऊष्मा कम है
    (B) पारे का परमाणु भार अधिक है
    (C) पारे का आयनन विभव कम है
    (D) उपयुक्त सभी

(C) पारे का आयनन विभव कम है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *