Electronics GK Quiz – 964

By | October 16, 2020

निम्न में से किस यंत्र में मापन के समय अधिकतम पावर व्यय होती है ?
  
    (A) थर्मोकपल इन्स्ट्रूमैण्ट
    (B) हाॅट वायर इन्स्ट्रूमैण्ट
    (C) इण्डक्शन इन्स्ट्रूमैण्ट
    (D) इलेक्ट्रो-डायनेमोमीटर इन्स्ट्रूमैण्ट

(B) हाॅट वायर इन्स्ट्रूमैण्ट

रोटरी कन्वर्टर का प्रयोग करते हैं ?
  
    (A) डी. सी. को ए. सी. में
    (B) ए. सी. को डी. सी. में बदलने में
    (C) उपर्युक्त दोनों सही
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) उपर्युक्त दोनों सही

तीन फेज मोटर में वाइण्डिंग की जाती है ?
  
    (A) चेन वाइण्डिंग
    (B) कान्सेंट्रिक वाइण्डिंग
    (C) बाॅस्केट वाइण्डिंग
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

सामान्य रुप से किस मोटर में गति 3000r.p.m. से अधिक प्राप्त हो सकती है ?
  
    (A) तुल्यकाली मोटर
    (B) यूनिवर्सल मोटर
    (C) प्रेरण मोटर
    (D) डी.सी. शण्ट मोटर

(B) यूनिवर्सल मोटर

सिरीज मोटर की फील्ड वाइण्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर से ?
  
    (A) अधिक होता है
    (B) कम होता है
    (C) समान रहता है
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(A) अधिक होता है

कण्डय़ूट वायरिंग में पाइप में चूड़ी डालने हेतु ?
  
    (A) कण्डयूट डाइ काम आती है
    (B) पाइप रिंच काम आती है
    (C) पाइप वाइस काम आती है
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

एम्पियर के नियम से ज्ञात करने है ?
  
    (A) सोलेमायड में ध्रुव की दिशा
    (B) ओवर हैड लाइनों में धारा की दिशा
    (C) जनरेटर में उत्पन्न e.m.f. की दिशा
    (D) डी.सी. मोटर में चालक के घूमने की दिशा

(B) ओवर हैड लाइनों में धारा की दिशा

एक जनरेटर की शून्य लोड वोल्टॆज 230V तथा रेटेड लोड वोल्टॆज 200V है। वोल्टेज रेगुलेशन होगा ?
  
    (A) 10 प्रतिशत
    (B) 5 प्रतिशत
    (C) 15 प्रतिशत
    (D) 20 प्रतिशत

(A) 10 प्रतिशत

50Hz की तुलना में 400Hz पर वोल्टॆज ड्राप को कम करने के लिए कदम उठाना पड़ेगा ?
  
    (A) प्रत्येक फेज में मल्टी कन्डक्टर प्रयोग करेंगे
    (B) केबलों के ऊपर गैर-मैटेलिक धातु की जैकिट लगाऍंगे
    (C) विभिन्न फेजों को कन्डक्टरों के पास रखेंगे
    (D) उपयुक्त सभी

(C) विभिन्न फेजों को कन्डक्टरों के पास रखेंगे

आॅल्टरनेटर का रोटर एक स्थान पर आॅसीलेट नहीं हो इसके लिए की जाती है ?
  
    (A) कम्युटेशन वाइन्डिंग
    (B) इन्टरपोल वाइन्डिंग
    (C) डैम्पिंग वाइन्डिंग
    (D) फील्ड वाइन्डिंग

(C) डैम्पिंग वाइन्डिंग


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *