गलत संयोजन के कारण किसी पम्प मोटर के घूमने की दिशा गलत है। आप इस दोष को कैसे ज्ञात करेंगे ?
(A) मोटर परिपथ का फ्यूज उड़ जाता है
(B) पम्प से पानी नहीं आता है
(C) पम्प से बहुत अधिक पानी बहता है
(D) पम्प मोटर अति तप्त चलती है
(B) पम्प से पानी नहीं आता है
वेब वाइन्डिंग में परिणामी पिच होना चाहिए लगभग ?
(A) पृष्ठ पिच तथा अग्र पिच के योग के बराबर
(B) अग्र पिच का दुगुना
(C) पृष्ठ पिच का दुगुना
(D) पृष्ठ पिच तथा अग्र पिच के अन्तर के बराबर
(D) पृष्ठ पिच तथा अग्र पिच के अन्तर के बराबर
जब प्रदीप्ति लैम्प के प्रत्येक सिरे पर कालापन है तो सम्भवतः इसका अर्थ है कि ?
(A) लैम्प असाधारण रूप से प्रारम्भ हुआ है-
(B) स्टार्टर अनुचित रूप से कार्य कर रहा है
(C) गैस जो भरी गयी है उसका दाब अपर्याप्त है
(D) लैम्प नया है
(B) स्टार्टर अनुचित रूप से कार्य कर रहा है
धारा में रिपल बढने से ?
(A) धारा का ए.सी. घटक कम होता है
(B) दिश्टधारा की Quality कम होती है
(C) दिश्टधारा की Quality बढती है
(D) धारा का ए.सी. घटक बढता है
(D) धारा का ए.सी. घटक बढता है
रोटरी कन्वर्टर प्रारम्भ किया जा सकता है ?
(A) ए.सी. अथवा डी.सी. साइड से
(B) केवल डी.सी. साइड से
(C) केवल ए.सी. साइड से
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
सब स्टॆशनों पर प्रयुक्त किये जाते हैं ?
(A) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(B) एयर सर्किट ब्रेकर
(C) आॅयल सर्किट ब्रेकर
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
3ϕ सैकण्डरी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन होती है ?
(A) 230 V
(B) 440 V
(C) 1100 V
(D) उपयुक्त सभी
(B) 440 V
IC का पूरा नाम है ?
(A) इण्डक्टेन्स परिपथ
(B) इण्टरमीडिएट परिपथ
(C) इण्टीग्रेटिड परिपथ
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) इण्टीग्रेटिड परिपथ
तापन की वह विधि जिसमें पदार्थ के तापमान हेतु पदार्थ में धारा प्रवाहित की जाती है ?
(A) अप्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन
(B) प्रत्यक्ष प्रेरन तापन
(C) प्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन
(D) परावैद्युत तापन
(C) प्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन
इन्सुलेशन चैक करने के लिए ………. प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) मैगर
(B) ओम मिटर
(C) मल्टीमीटर
(D) टोंग टैस्टर
(A) मैगर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें