Electronics GK Quiz – 952

By | October 15, 2020

चौंध का मुख्य कारण होता है ?
  
    (A) दृश्य़ सीमा में अत्यधिक प्रकाश होना
    (B) अत्यधिक चमकीलापन
    (C) उपयुक्त मे कोई भी
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) उपयुक्त मे कोई भी

स्ट्रिंग की दक्षता में वृद्धि किस प्रकार की जा सकती है ?
  
    (A) स्टेटिक शील्डिंग द्वारा
    (B) धारिता का श्रेणीक्रम
    (C) क्राॅस आर्म की लम्बाई अधिक कर
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

ध्रुव के ऋण चालक पर H.T. ऊपरी शीर्ष चालक का धारण करने के लिए किस प्रकार विद्युत रोधक का प्रयोग होता है ?
  
    (A) स्थिर (स्टे)
    (B) पिन प्ररूप विद्युत रोधक
    (C) खम्भा विद्युत रोधक
    (D) शैकल

(B) पिन प्ररूप विद्युत रोधक

कोरोना क्या है ?
  
    (A) चालकों में अत्यधिक धारा प्रवाह के कारण चालकों का गर्म होकर चमकना
    (B) ढीले कनेक्शन पर स्फुलिंग उत्पन्न होना
    (C) चालकों के चारों ओर वायु के आयनीकरण के कारण ओजोन गैस की परत बनना
    (D) उपयुक्त सभी

(C) चालकों के चारों ओर वायु के आयनीकरण के कारण ओजोन गैस की परत बनना

मर्करी आर्क दिष्टकारी में यदि ऎनोड एवं कैथोड परस्पर बदल दिए जाये तब ?
  
    (A) वोल्टेज ड्राप कम हो जायेगा
    (B) दिष्टकारी कार्य नहीं करेगा
    (C) दिष्टकारी की दक्षता चढ जाती है
    (D) दिष्टकारी की क्षमता कम हो जाएगी

(B) दिष्टकारी कार्य नहीं करेगा

निम्न में से कौनसे मीटर को चालू सप्लाई पर नही लगाया जा सकता ?
  
    (A) फेज सिक्वेन्स टैस्टर तथा ऊर्जा मीटर
    (B) ओम मीटर-मैगर
    (C) वाटमीटर तथा पावर फैक्टर मीटर
    (D) फ्रीक्वेन्सी मीटर तथा मूविंग आयरन वोल्ट मीटर

(B) ओम मीटर-मैगर

इमरशियन हीटर का एलीमेण्ट बनाया जाता है
  
    (A) ताँबे के तार का
    (B) नाइक्रोम तार का
    (C) यूरेका तार का
    (D) मैगनिन तार का

(B) नाइक्रोम तार का

गीजर की आंतरिक टंकी किसकी बनायी जाती है जिससे कि वह लवण युक्त जल में भी खराब न हो ?
  
    (A) टफलोन
    (B) टिन आलेपित ताँबा
    (C) एल्यूमीनियम
    (D) मृदु इस्पात

(B) टिन आलेपित ताँबा

यदि कोई मेज पर पंखा धीरे चलता है और गर्म हो जाता है तो उसमें दोष यह है कि ?
  
    (A) रनिंग-वाइण्डिंग का कुछ अंश शार्ट सर्किट है
    (B) क्षेत्र कुंडलन ओपन-सर्किट है
    (C) रोटर-कुंडलन ओपन-सर्किट है
    (D) रेग्यूलेटर शार्ट-सर्किट है

(A) रनिंग-वाइण्डिंग का कुछ अंश शार्ट सर्किट है

डाइलेक्ट्रिक हीटिंग में धारा ?
  
    (A) डाइइलेक्ट्रिक में से प्रवाह होती है
    (B) डाइइलेक्ट्रिक माध्यम तथा धात्वीय चालक के मध्य आयनिक डिसचार्ज में से प्रवाहित होती है
    (C) धात्वीय चालक में प्रवाहित होती है
    (D) वायु में से प्रवाह होती है

(A) डाइइलेक्ट्रिक में से प्रवाह होती है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *