Electronics GK Quiz – 950

By | October 15, 2020

दो लम्बे व समान्तर धारावाही चालकों के मध्य बल व्युत्क्रमानुपाती होता है ?
  
    (A) धारावाही चालकों के मध्य दूरी के
    (B) दोनो धारावाही चालकों की धाराओं के गुणनफल के
    (C) धारावाही चालक के धारा के
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) धारावाही चालक के धारा के

लेमिनेशन के प्रयोग से ?
  
    (A) भंवर धारा हानियॉं कम हो जाती है
    (B) भंवर धारायें अधीक हो जाती है
    (C) लोड धारा कम हो जाती है
    (D) घर्षण हानियॉं कम हो जाती है

(A) भंवर धारा हानियॉं कम हो जाती है

डी.सी. जनरेटर मे वेव बाइन्डिग की जाती है ?
  
    (A) कम करंट तथा कम वोल;टेज हेतु
    (B) अधीक वोल्टेज तथा अधिक करंट हेतु
    (C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
    (D) उपर्युक्त सभी

(C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु

H.P. रेटिंग होतीहै ?
  
    (A) D.C. शन्ट मोटर की
    (B) D.C. कम्पाउन्ड मोटर की
    (C) D.C. सिरीज मोटर की
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

यदि डी.सी. मोटर में धीरे-धीरे फ्लक्स को शून्य कर दिया जाये तब ?
  
    (A) मोटर की गति असीमित रूप से बढती जाएगी
    (B) मोटर की गति भी धीरे-धीरे शून्य हो जाएगी
    (C) मोटर की गति अपरिवर्तित रहेगी
    (D) उपर्युक्त सभी असत्य है

(A) मोटर की गति असीमित रूप से बढती जाएगी

इन्टरपोल का कार्य है ?
  
    (A) आर्मेचर धारा की dc में कन्वर्ट करना
    (B) कम्प्युटेटर पर स्पार्किंग कम करना
    (C) काउन्टर e.m.f. कम करना
    (D) मोटर की स्पीड बढाना

(B) कम्प्युटेटर पर स्पार्किंग कम करना

श्रेणी मोटर में श्रेणी क्षेत्र (series field)के साथ सामान्य से अधिक स्पीड प्राप्त की जा सकती है; क्योकि ?
  
    (A) फ्लक्स कम हो जाती है
    (B) लाइन धारा कम हो जाती है
    (C) आर्मेचर धारा कम हो जाती है
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(A) फ्लक्स कम हो जाती है

दो वाटमीटर विधि में एक वाटमीटर का पाठयांक शून्य होगा यदि ?
  
    (A) भार केवल सन्तुलित हो
    (B) शक्ति गुणक इकाई हो
    (C) शक्ति गुणक 0.5 हो
    (D) एक कला में भार शून्य हो

(C) शक्ति गुणक 0.5 हो

ट्रांसफार्मर में शून्य धारा ɪ˳ की प्रकृति ?
  
    (A) प्रतिघाती होती है
    (B) शुद्ध प्रतिघाती होती है
    (C) शुद्ध प्रतिरोधी होती है
    (D) प्राइमरी वोल्टेज से अग्रगामी रहने की होती है

(A) प्रतिघाती होती है

सिन्क्रोनोस्कोप मोटर होती है ?
  
    (A) सिंगर लेयर वाली बाइण्डिंग केवल स्टेटर में
    (B) स्टेटर व रोटर दोनों वाउण्ड किए होते हैं
    (C) दोनो
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) स्टेटर व रोटर दोनों वाउण्ड किए होते हैं


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *