
एक 9- फेज रोटरी कन्वर्टर में स्लिपरिंग की संख्या होती है ?
(A) 9
(B) 11
(C) 12
(D) 13
(A) 9
KVAR मीटर मापता है ?
(A) AC सर्किट के फ्रीक्वेन्सी को
(B) DC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
(C) AC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
(D) AC सर्किट के पावर फैक्टर को
(C) AC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
Cosɸ किस मीटर पर लिखा आता है ?
(A) वाट मीटर पर
(B) फ्रीक्वेनसी मीटर पर
(C) पावर फैक्टर मीटर पर
(D) उपयुक्त सभी पर
(C) पावर फैक्टर मीटर पर
विद्युत-तापक में प्रयुक्त ऊ मारोधी अचालक है ?
(A) अभ्रक
(B) चीनी मिट्टी
(C) ग्लास-वूल
(D) एस्बस्टस
(B) चीनी मिट्टी
जब मोटर में संकेन्द्रीय वाइन्डिंग में स्कीन कुण्डलिया प्रयुक्त हों तो सबसे सुरक्षित विधि है ?
(A) एक वेष्ठन के लिए कुण्डली समूह सं
(B) एक संकेद्रीय कुण्डली समूह के सिरा संयोजनों को सोल्डरिंग के द्वारा पूर्ण करना
(C) पहले कुंडलियों को लपेटना और तब उन्हें खांचों में फॅंसाना
(D) संकेद्रीय कुण्डलीयों के एक समूह को खाचों में फॅंसाकर उनके आकार की उपयुक्तता को परखना
(D) संकेद्रीय कुण्डलीयों के एक समूह को खाचों में फॅंसाकर उनके आकार की उपयुक्तता को परखना
किस प्रकार की वाशिंग मशीन में ड्रम ही भारित कपडों को धोने के लिए घूर्णन करता है?
(A) पल्सेटर प्रकार
(B) विडोलक प्रकार
(C) विक्षोप जैट प्रकार
(D) टम्बलर प्रकार
(D) टम्बलर प्रकार
जर्मेनियम का ब्रेक डाउन विभव होता है ?
(A) 0.75 eV
(B) 7.5 eV
(C) 0.6 eV
(D) 19.6 eV
(A) 0.75 eV
कैएसिटर में करेन्ट वोल्टेज से ?
(A) 180॰ कोण आगे रहती है
(B) 90॰ कोण पीछे रहती है
(C) 90॰ कोण आगे रहती है
(D) 180॰ कोण पीछे रहती है
(C) 90॰ कोण आगे रहती है
दो बल्बों पर 100W/220V तथा 40W/220V अंकित है। किस बल्ब का प्रतिरोध अधिक होगा ?
(A) 40W बल्ब
(B) 100W बल्ब
(C) दोनों का प्रतिरोध समान होगा
(D) उपयुक्त में से कोई नही
(A) 40W बल्ब
उत्पन्न विद्युत वाहक बल की मात्रा चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन के सीधे अनुपात में होती है नियम है ?
(A) हेलिक्स का नियम
(B) फैराडॆ का द्वितीय नियम
(C) फैराडॆ का प्रथम नियम
(D) उपयुक्त तीनों सही है
(B) फैराडॆ का द्वितीय नियम
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें