Electronics GK Quiz – 935

By | October 13, 2020

फ्लोरेसेन्ट ट्युब में प्रयुक्त चोक का कार्य है ?
  
    (A) धारा सीमित करना
    (B) शक्ति गुणक सुधारना
    (C) ट्युब को स्टार्ट करना
    (D) उष्मा स्त्रोत

(A) धारा सीमित करना

40 Watt की फ्लोरसेन्ट ट्यूब की लम्बाई सामान्य तौर पर आती है ?
  
    (A) 72 CM
    (B) 120 CM
    (C) 40 CM
    (D) 15 CM

(B) 120 CM

MB टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?
  
    (A) मर्करी बूस्टर लैम्प
    (B) मर्करी बायोनेट कैप टाइप
    (C) मर्करी ब्रेक लैम्प
    (D) उपयुक्त सभी

(B) मर्करी बायोनेट कैप टाइप

HPMV लैम्प में भरी जाती है ?
  
    (A) मर्करी तथा हाइड्रोजन
    (B) मर्करी तथा निआॅन
    (C) मर्करी तथा आॅर्गन
    (D) मर्करी तथा आॅक्सीजन

(C) मर्करी तथा आॅर्गन

फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में स्टृओबोस्कोपिक प्रभाव को दूर करने की विधि है ?
  
    (A) प्रतिरोध का प्रयोग
    (B) चोक का प्रयोग
    (C) ग्लो स्टार्टर के साथ संधारित्र का प्रयोग
    (D) निम्न वोल्टता पर प्रचालन

(C) ग्लो स्टार्टर के साथ संधारित्र का प्रयोग

संचरण लाइन में प्रायः चालकों का पक्षान्तरण किया जाता है ऎसा करने से ?
  
    (A) संचरण लाइन में प्रेरित होने वाले वि.वा. बल परस्पर विरोधी बलों में विभाजित होकर समाप्त हो जाते हैं
    (B) संचरण लाइन में संचारित ध्वनि से गूँज एवं शोर कम हो जाता है
    (C) लाइन चालकों में सन्तुलित धारा प्रवाह
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

लघु संचरण लाइन की लम्बाई होती है ?
  
    (A) 80 km तक
    (B) 80 km से 250km
    (C) 250 km से अधिक
    (D) 250 km

(A) 80 km तक

संचरण लाइन का नियमन ?
  
    (A) प्रेरकत्व लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर बढता है
    (B) धारिता लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर घटता है
    (C) उपयुक्त दोनों
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) उपयुक्त दोनों

किसी रेक्टीफायर उपकरण को बैट्री चार्जिंग के लिए प्रयोग करना है तो उसके लिए रैक्टीफायर का चयन निम्नलिखित आधार पर करना चाहिए ?
  
    (A) शक्ति रेटिंग
    (B) वोल्टता एवं धारा रेटिंग
    (C) वोल्टता रेटिंग
    (D) एम्पियर-घंटा रेटिंग

(B) वोल्टता एवं धारा रेटिंग

डी. सी. का प्रयोग किया जाता है ?
  
    (A) बैटरी चार्जिंग में
    (B) डी.सी. सिरीज मोटर चलाने में
    (C) विद्युत यंत्रों में
    (D) उपयुक्त सभी में

(D) उपयुक्त सभी में


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *