Electronics GK Quiz – 931

By | October 12, 2020

श्रेणी मोटर के परिभ्रमण की दिशा ?
  
    (A) फील्ड तथा सप्लाई टर्मिनल दोनों रिवर्स कर बदली जा सकती है
    (B) केवल फील्ड टर्मिनल रिवर्स कर बदली जा सकती है
    (C) केवल सप्लाई टर्मिनल रिवर्स कर बदली जा सकती है
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) केवल फील्ड टर्मिनल रिवर्स कर बदली जा सकती है

पावर फैक्टर बढाने के लिए कैपेसिटर की रेटिंग होती है ?
  
    (A) VA
    (B) KVAR
    (C) KW
    (D) वोल्टेज

(B) KVAR

थर्मोकल विधि से
  
    (A) AC व DC दोनो बनती है
    (B) DC विद्युत उत्पन्न होती है
    (C) AC स्थिर विद्युत बनती है
    (D) AC विद्युत उत्पन्न होती है

(B) DC विद्युत उत्पन्न होती है

मापन के लिए निम्न में से किस विद्युत उपकरण को समान कनेक्टर से कनेक्ट करेंगे
  
    (A) वोल्टमीटर-PFमीटर
    (B) वोल्टमीटर-फ्रीक्वेन्सी मीटर
    (C) फ्रीक्वेन्सी मीटर-PF मीटर
    (D) वाटमीटर- वोल्टमीटर

(B) वोल्टमीटर-फ्रीक्वेन्सी मीटर

H² (स्केल पर) किस मीटर पर अंकित होता है
  
    (A) उर्जा मीटर पर
    (B) वाट मीटर पर
    (C) पावर फैक्टर मीटर पर
    (D) फ्रीक्वेन्सी मीटर पर

(D) फ्रीक्वेन्सी मीटर पर

100kΩ प्रतिरोध किस रेंज मे है ?
  
    (A) निम्न
    (B) मध्यम
    (C) उच्च
    (D) बहुत उच्च

(B) मध्यम

सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
  
    (A) डैम्फिंग टार्क वाले
    (B) कन्ट्रोलिंग टार्क वाले
    (C) डिफलेक्टिंग टार्क वाले
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

एक महिला असावधानी से एक केतली के धात्विक भाग को चालू अवस्था में छू देती है उसे एक विद्युत झटका लगता है उसका कारण है ?
  
    (A) परिपथ का फ्यूज तार अधिक क्षमता का है
    (B) केतली मे जल नहीं है
    (C) सुरक्षा प्लग दोषित है
    (D) केतली को भू सम्पर्कित नहीं किया गया है

(D) केतली को भू सम्पर्कित नहीं किया गया है

गैस वेल्डिंग हेतु प्रयुक्त गैस ?
  
    (A) हीलियम एवं नाइट्रोजन
    (B) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
    (C) एसीटिलीन एवं ऑक्सीजन
    (D) हाइड्रोजन एवं नाट्रोजन

(C) एसीटिलीन एवं ऑक्सीजन

फेज टैस्टर का प्रयोग करते समय सावधानी रखनी चाहिए ?
  
    (A) 500 वोल्ट से अधिक की रेन्ज पर काम में नहीं लेंगे 327॰C
    (B) इन्सुलेशन चैक करेंगे
    (C) चैक करते समय धातु की क्लिप पर अगुँली रखेंगे व अर्थ के सम्पर्क में रहेंगे
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *