Electronics GK Quiz – 930

By | October 12, 2020

फुल चार्ज लैड एसिड बैटरी का धनात्मक सिरा होगा?
  
    (A) का सफेद रंग का
    (B) गहरे हरे रंग का
    (C) गहरे भूरे रंग का
    (D) गहरे नीले रंग

(C) गहरे भूरे रंग का

हिस्टॆरिसिस हानि कम करने के लिए आवश्यक है?
  
    (A) उच्च प्रतिरोधकता
    (B) निम्न प्रतिरोधकता
    (C) B-H वक्र का अधिक क्षेत्रफल
    (D) निम्न हिस्टेरिसिस गुणांक

(D) निम्न हिस्टेरिसिस गुणांक

एक छड़ चुम्बक को L की शक्ल में मोड़ा गया है। मुड़े हुए चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण?
  
    (A) प्रारम्भिक मान का गुना हो जायेगा
    (B) प्रारम्भिक मान का आधा हो जायेगा
    (C) शून्य हो जाएगा
    (D) परिवर्तित नहीं होगा

(A) प्रारम्भिक मान का गुना हो जायेगा

घर की वायरिंग तार के किस आकार की होनी चाहिए?
  
    (A) 25 SWGE तार की
    (B) 20 SWG ताँबे की
    (C) 14 SWG ताँबे की
    (D) 8swg GIR तार

(C) 14 SWG ताँबे की

फ्लैक्सीबल कण्डयूट का प्रयोग किया जाता है?
  
    (A) मीटर से खम्भे तक
    (B) मीटर से बोर्ड तक
    (C) पेनलों से मशीन तक संयोजन में
    (D) उपयुक्त सभी

(C) पेनलों से मशीन तक संयोजन में

इक्वलाइजर बस बार ?
  
    (A) कम्पाउण्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिए आवश्यक नहीं है
    (B) कम्पाउण्ड जनरेटर्स के समानान्तर प्रचालन के लिए उपयुक्त है
    (C) कम्पाउण्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिए आवश्यक है
    (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) कम्पाउण्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिए आवश्यक है

प्रत्यावर्तक में डी. सी. उत्तेजन के लिए उपयुक्त किया जाता है ?
  
    (A) कम्पाउंड जनरेटर
    (B) शण्ट जनरेटर
    (C) श्रेणी जनरेटर
    (D) सैपरेटली एक्साइटेड जनरेटर

(B) शण्ट जनरेटर

डी. सी. जनरेटर आर्मेचर को बनाया जाता है ?
  
    (A) सिलीकाॅन स्टील की इन्सुलेट कोर द्वारा
    (B) कोर द्वारा
    (C) ठोस लोहे द्वारा
    (D) ताँबे द्वारा

(A) सिलीकाॅन स्टील की इन्सुलेट कोर द्वारा

गाड़ियों में इंजन स्टार्ट करने हेतु सैल्फ स्टार्टार लगता है उसे कहते हैं ?
  
    (A) डी. सी. कम्पाउण्ड मीटर
    (B) डी. सी. शण्ट मोटर
    (C) डी. सी. सिरीज मोटर
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) डी. सी. सिरीज मोटर

रेलवे ट्रेन के इंजन में काम आती है ?
  
    (A) डी. सी. कम्पाउण्ड मोटर
    (B) डी. सी. शण्ट मोटर
    (C) डी. सी. सिरीज मोटर
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) डी. सी. सिरीज मोटर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *