Electronics GK Quiz – 921

By | October 11, 2020

कम्यूटेशन को कम करने हेतु प्रयोग में आते हैं ?
  
    (A) कंपन सेटिंग वाइंडिंग
    (B) इंटरपोल
    (C) मुख्य ध्रुव
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) इंटरपोल

शुद्ध इंडक्टिव परिपथ का पावर फैक्टर होता है ?
  
    (A) शून्य लीडिंग
    (B) शून्य लैगिंग
    (C) यूनिटी
    (D) उपरोक्त सभी

(B) शून्य लैगिंग

RC परिपथ का समय नियतांक प्रतिरोध (R) बढ़ाने पर ?
  
    (A) घटता है
    (B) बढ़ता है
    (C) उपरोक्त A व B
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) बढ़ता है

डी. सी. कैपेसिटर का व्यवहार होता है ?
  
    (A) शॉर्ट सर्किट के समान
    (B) ओपन सर्किट के समान
    (C) उसी प्रकार जिस प्रकार ac पर होता है
    (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

(B) ओपन सर्किट के समान

कम्पाउंडर जनरेटर में दो वाइंडिंग होती हैं ?
  
    (A) सिरीज इंटरपोल
    (B) सिरीज व शन्ट वाइडिंग
    (C) सिरीज व कम्पसेटिंग वाइडिंग
    (D) इंटरपोल वाइडिंग व कम्पन्न सेटिंग वाइडिंग

(B) सिरीज व शन्ट वाइडिंग

धातु सुपर कंडक्टिविटी का गुण प्रदर्शित करती है ?
  
    (A) उच्चतम ताप व दाब की स्थिति में
    (B) त्रिक बिंदु के समीप
    (C) क्रांतिक ताप के समीप
    (D) परम शून्य ताप के समीप

(D) परम शून्य ताप के समीप

सोडियम वाष्प लैम्प का आयनीकरण विभव होता है ?
  
    (A) 220 V
    (B) 110 V
    (C) 50 V
    (D) 5 V

(D) 5 V

निम्न में से किस मीटर का स्केल लीनियर होता है ?
  
    (A) थर्मोकपल मीटर
    (B) मूविंग आयरन मीटर
    (C) हॉट वायर मीटर
    (D) मूविंग कॉयल मीटर

(D) मूविंग कॉयल मीटर

शून्य भार पर प्रचलित मोटर में अचानक उत्तेजन समाप्त होने पर ?
  
    (A) मोटर प्रत्यावर्तक की भांति कार्य करेगी
    (B) मोटर रुक जायेगी
    (C) मोटर चलती रहेगी
    (D) मोटर की कुंडली जल जायेगी

(B) मोटर रुक जायेगी

एकल कलीय मोटरों के उष्मित होने का कारण है ?
  
    (A) बीयरिंग में अधिक घर्षण
    (B) अति भार
    (C) कुण्डलन दोष
    (D) उपर्युक्त में कोई भी या सभी

(D) उपर्युक्त में कोई भी या सभी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *