
विद्युत् दबाव को मापने का यंत्र है ?
(A) एम्पियर मीटर
(B) वाट मीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) शक्ति गुणक मीटर
(C) वोल्टमीटर
ट्यूब लगाने हेतु फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में काम लेते हैं ?
(A) स्टार्टर होल्डर
(B) ट्यूब होल्डर
(C) कनेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ट्यूब होल्डर
बैटरी का इलेक्ट्रोड ?
(A) अर्द्धचालक होना चाहिए
(B) विद्युत् का कुचालक होना चाहिए
(C) विद्युत् का अच्छा सुचालक होना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विद्युत् का अच्छा सुचालक होना चाहिए
धातु प्लेट दि टकरी में प्रयुक्त धातु ?
(A) ताम्र ऑक्साइड एवं ताम्र
(B) जिंक क्लोराइड एवं कार्बन
(C) जरमेनियम तथा सिलिकॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) ताम्र ऑक्साइड एवं ताम्र
इलेक्ट्रॉन गन मुख्य भाग है ?
(A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
(B) ट्रांजिस्टर टेस्टर का
(C) सिंगनल जेनरेटर का
(D) ये सभी
(A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
विकर्षण मोटर अभिलक्षण में किस मोटर के समान है ?
(A) स्लिप रिंग मोटर
(B) श्रेणी मोटर
(C) कम्पाउण्डर मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) श्रेणी मोटर
एकल क्लीय मोटर को स्टार्ट करने का सबसे सस्ता उपाय ?
(A) प्रतिरोध स्टार्टिंग
(B) प्रेरकत्व स्टार्टिंग
(C) कैपेसिटर स्टार्टिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) कैपेसिटर स्टार्टिंग
रोटर स्पीड को कहते हैं ?
(A) पाइरोमीटर द्वारा
(B) टेकोमीटर द्वारा
(C) मल्टीमीटर द्वारा
(D) मैगर द्वारा
(B) टेकोमीटर द्वारा
ट्रांसफार्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों युग्मन होता है ?
(A) यांत्रिक
(B) विद्युतीय
(C) चुंबकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) चुंबकीय
स्पेलाइजर में कौन-सा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाता है ?
(A) करंट ट्रांसफॉर्मर
(B) पावर ट्रांसफॉर्मर
(C) डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफॉर्मर
(D) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
(D) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें