किसी वैद्युत प्रभाव से किसी वैद्युतिक राशि को मापने के लिए यंत्र में जो युक्ति लगी होती है उसे…….कहते है ?
सूचक
सेन्सर
चुम्बक
स्केल
सेन्सर
नियत्रण टार्क विक्षेपक टार्क का……करता है ?
सहयोग
विरोध
दोनों
कोई संबंध नहीं
विरोध
मूविंग आयरन यंत्र में स्थिर रहता है ?
आयरन
क्वॉयल
सूचक
इनमें से कोई नहीं
क्वॉयल
निम्न में किसकी शुद्धता और विश्वसनीयता अधिक होती है ?
मूविंग क्वॉयल यंत्र की
मूविंग आयरन यंत्र की
दोनों की समान होती है
उपरोक्त में से कोई नहीं
मूविंग क्वॉयल यंत्र की
CRO का विस्तृत रूप है ?
Cathode Ring Oscilloscope
Crystal Ring Oscilloscope
Cathode Ray Oscilloscope
Crystal Ray Oscilloscope
Cathode Ray Oscilloscope
आवृति मीटर के द्वारा मापी जाती है ?
केवल ए.सी. की आवृति
केवल डी.सी. की आवृति
धारा की गति
प्रतिरोधकता
केवल ए.सी. की आवृति
स्थायी चुबंक चल कुंडली यंत्र में अवमंदक बल उत्पन्न करने के लिए कौन सी विधि प्रयोग की जाती है ?
वायु अवमंदन
कमानी अवमंदन
एडी करंट अवमंदन
द्रव अवमंदन
एडी करंट अवमंदन
एक वैद्युतिक मापक यंत्र का संकेतक बिना कंपन किए शीघ्र ही अपनी अंतिम विक्षेप अवस्था प्राप्त कर लेता है यदि?
उसमें उचित अवमंदन उपस्थित हो
उसमें अवमंदन उपस्थित न हो
उसमें निम्न अवमंदन उपस्थित हो
उसमें उच्च अवमंदन उपस्थित हो
उसमें उचित अवमंदन उपस्थित हो
किसी वैद्युतिक मापक यंत्र के सचल भाग पर कार्यरत घुमाव बल है
विक्षेपक घुमाव बल
नियंत्रक घुमाव बल
डेपिंग घुमाव बल
उपरोक्त सभी
नियंत्रक घुमाव बल
यदि चल कुडंली धारामापी को डी.सी. परिपथ में संयोजित करके उसके संयोजनों को अंतः बदल दिया जाए तो यंत्र?
यंत्र का पाठ्यांक अपरिवर्तित रहेगा
कोई विक्षेप नहीं दर्शाएगा
विपरीत दिशा में विक्षेप दर्शाएगा
गलत पाठ्यांक दर्शाएगा
विपरीत दिशा में विक्षेप दर्शाएगा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें