
किस शर्त पर दो प्रत्यावर्तक का समन्वय निर्भर करता है ?
दोनों प्रत्यावर्तक का फेज क्रम एक ही होना चाहिए
दोनों प्रत्यावर्तक का टर्मिनल वोल्टेज समान होनी चाहिए
दोनों प्रत्यावर्तक की आवृति समान होनी चाहिए
उपरोक्त सभी शर्ते पूर्ण होनी चाहिए
दोनों प्रत्यावर्तक का टर्मिनल वोल्टेज समान होनी चाहिए
क्या करेगंें जिससे की दो तुल्यकालिक प्रत्यावर्तक में एक का लोड दूसरे पर शिफ्ट कर जाए?
इनकमिंग मशीन के प्राईम मुवर की फ्यूल सप्लाई बढाई जाये
रनींग मशीन के प्राईम मूवर की फ्यूल सप्लाई बढाई जाये
इनकमिंग मशीन के प्राइम मूवर की फ्यूल सप्लाई घटाई जाये
रनींग मशीन की फ्यूल सप्लाई बंद कर दी जाये
इनकमिंग मशीन के प्राईम मुवर की फ्यूल सप्लाई बढाई जाये
टर्मिनल वोल्टेज क्या होगा जब प्रत्यावर्तक का लोड हटा दिया जाए ?
बढेगी
समान रहेगी
घटेगी
एक दिशीय होगा
बढेगी
निम्न में से किस शर्त पर दो प्रत्यावर्तक समांतर में प्रचालित होगें ?
फेज अनुक्रम समान होनी चाहिए
आवृति समान होनी चाहिए
वोल्टेज समान होनी चाहिए
उपरोक्त सभी
आवृति समान होनी चाहिए
किस प्रकार की धारा प्रत्यावर्त (Alternator) उत्पन्न करता है
डी.सी. तथा ए.सी. दोनों
ए.सी.
डी.सी.
प्लसेटिंग डी.सी.
ए.सी.
किस सिद्धान्त पर प्रत्यावर्तक (Alternator) कार्य करता है ?
पारस्परिक प्रेरण
फैराडे के विधुत चुंबकीय प्रेरण नियम
स्वतः इंडक्शन
ओहम के नियम
फैराडे के विधुत चुंबकीय प्रेरण नियम
किस प्रकार की धारा की आवश्यकता प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर की होती है ?
डी.सी. की
स्पंदित डी.सी. की
ए.सी. की
उपरोक्त में से कोई नहीं
डी.सी. की
बडे आकार के प्रत्यावर्तक (Alternator) में फलक्स किस प्रकार का होता है ?
फलक्स व चालक दोनों घूमने वाले
घूर्णन
फलक्स और चालक दोनों स्थिर
स्थिर
घूर्णन
प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर में कितने स्लिप रिंग्स होते है ?
एक स्लिप रिंग
तीन स्लिप रिंग
दो स्लिप रिंग
कोई स्लिप रिंग नहीं
दो स्लिप रिंग
रोटर की डी.सी. सप्लाई देने वाला जनित्र क्या कहलाता है ?
इंवर्टर
उतेजक
कनवर्टर
सिक्रोंनस जनित्र
उतेजक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें