धात्विक तार का प्रतिरोध तापमान वृद्धि से…………
घटता है
बढ़ता है
अपरिवर्तित रहता है
इनमें से कोई नहीं
बढ़ता है
किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाह का मान शून्य होने पर विभवांतर का मान…………
बढ़ जाता है
भी शून्य होता है
नगण्य हो जाता
घट जाता है
भी शून्य होता है
निम्न कथनों में से कौन सा कथन सही है
कार्बन प्रतिरोधको पर उनके मान का अंकन रंगीन पट्टियों द्वारा किया जाता है
प्रतिरोधको के समांतर संयोजन में कुल प्रतिरोध मान बढ़ जाता है
वायर बाउंड प्रतिरोधक केवल नियत मान के बनाए जा सकते हैं
प्रतिरोधको के श्रेणी संयोजन में विद्युत धारा प्रवाह को एक से अधिक मार्ग उपलब्ध होते हैं
कार्बन प्रतिरोधको पर उनके मान का अंकन रंगीन पट्टियों द्वारा किया जाता है
अच्छे सुचालक का विशिष्ट प्रतिरोध?
तापमान पर निर्भर नहीं करता है
सभी तापमानों पर स्थिर रहेगा
कटाक्ष क्षेत्रफल एवं चालक की लंबाई पर निर्भर करता है
किसी निश्चित तापमान पर स्थिर रहता है और सुचालक के पदार्थ पर निर्भर करता है
सभी तापमानों पर स्थिर रहेगा
निम्न में से कौन सा पदार्थ कुचालक नहीं है?
अभ्रक
एस्बेस्टस
कांच
सिलिकॉन
एस्बेस्टस
चालक के क्रॉस सेक्शनल क्षेत्र में वृद्धि के साथ प्रतिरोध का मान
वही रहता है
बढ़ता है
घटता है
इनमें से कोई नहीं
घटता है
ट्रांसफार्मर में तेल प्रयोग करने का उद्देश्य –
स्नेहन
इंसुलेशन एवं शीतलन
स्नेहन एवं शीतलन
शीतलन
इंसुलेशन एवं शीतलन
नमी सोखने के बाद सिल्का जैल का रंग हो जाता है |
सफ़ेद
भूरा
पीला
नीला
भूरा
एक मीटर ब्रिज में संतुलित अवस्था में I1 = 25 CM I2 = 75 CM और ज्ञात प्रतिरोध 60 ओह्म हो तो अज्ञात प्रतिरोध का मान होगा |
20 ओह्म
40 ओह्म
80 ओह्म
160 ओह्म
20 ओह्म
डायनेमोमीटर प्रकार के यन्त्र में स्थिर रखा जाता है |
प्रेशर कुंडलियों को
धारा कुंडलियों को
प्रेशर कुंडलियों को एवं धारा कुंडलियों को
इनमे से कोई नहीं
धारा कुंडलियों को
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें