भारत में सहायता क्लब की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) सातवीं
(A) द्वितीय
किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(D) चतुर्थ
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवी
(D) पांचवी
सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
(A) 1987-92
(B) 1986-91
(C) 1985-90
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) 1985-90
आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
(A) 1980-85
(B) 1982-87
(C) 1985-90
(D) 1992-97
(D) 1992-97
निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) सातवीं
(D) आठवीं
(D) आठवीं
अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया ?
(A) पूर्व सोवियत संघ
(B) पोलैण्ड
(C) भारत
(D) चीन
(A) पूर्व सोवियत संघ
पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) केन्द्रीय कैबिनेट
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया वर्ष ?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
(B) 2005 में
राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस तिथि को हुआ ?
(A) 16 अगस्त 1950
(B) 6 अगस्त 1952
(C) 16 अगस्त 1952
(D) 1 अप्रैल 1951
(B) 6 अगस्त 1952
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें