Economics GK Quiz – 501

By | August 20, 2020

आर्थिक नियोजन विषय है ?
  
    (A) संघ सूची का
    (B) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है
    (C) समवर्ती सूची का
    (D) राज्य सूची का

(C) समवर्ती सूची का

भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है ?
  
    (A) 3
    (B) 5
    (C) 6
    (D) 7

(C) 6

किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक नहीं थी ?
  
    (A) प्रथम
    (B) द्वितीय
    (C) पाँचवीं
    (D) छठी

(B) द्वितीय

कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है ?
  
    (A) नई दिल्ली
    (B) मुम्बई
    (C) चेन्नई
    (D) पुणे

(A) नई दिल्ली

कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है ?
  
    (A) राष्ट्रीय किसान आयोग
    (B) योजना आयोग
    (C) भारतीय खाद्य निगम
    (D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

(D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

खेती की अनिश्चितता को कम किया जा सकता है अपनाकर ?
  
    (A) विशिष्ट कृषि पद्धति
    (B) विविधीकृत खेती
    (C) फसल उत्पादन में संकर बीज प्रयोग
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) फसल उत्पादन में संकर बीज प्रयोग

खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी ?
  
    (A) पहली
    (B) दूसरी
    (C) तीसरी
    (D) चौथी

(B) दूसरी

उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?
  
    (A) द्वितीय
    (B) तृतीय
    (C) चतुर्थ
    (D) सातवीं

(A) द्वितीय

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?
  
    (A) उद्योग
    (B) परिवहन एवं संचार
    (C) ऊर्जा
    (D) भारी उद्योग

(B) परिवहन एवं संचार

किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे ?
  
    (A) प्रथम
    (B) द्वितीय
    (C) तृतीय
    (D) चतुर्थ

(B) द्वितीय


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *