किस देश में भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत है ?
(A) सं. रा. अ.
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) यू. के.
(D) यू. के.
भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ?
(A) ए एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक
(B) चाइना ट्रस्ट बैंक
(C) सिटी बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) ए एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) मुम्बई
(B) विशाखापत्तनम
(C) चेन्नई
(D) कोच्चि
(D) कोच्चि
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थपना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी ?
(A) शिवरामन समिति
(B) नरसिंहम समिति
(C) फरवानी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) शिवरामन समिति
ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक ?
(A) बोर्ड
(B) बैंक
(C) विभाग
(D) खण्ड
(B) बैंक
राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रण उपक्रम है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
(D) नाबार्ड
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) लखनऊ
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) बंगलोर
(A) लखनऊ
देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है ?
(A) 175
(B) 196
(C) 216
(D) 324
(B) 196
भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है ?
(A) बिहार और राजस्थान
(B) मणिपुर और नागालैण्ड
(C) सिक्किम और असम
(D) सिक्किम और गोआ
(D) सिक्किम और गोआ
नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
(C) चार
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें