CTET GK Quiz – 426

By | August 10, 2020

शिक्षा का प्रमुख कार्य होना चाहिए ?
  
    (A) बालकों में कौशलपरक चातुर्य का विकास करना
    (B) बालकों को भावी जीवन के लिए तैयार करना
    (C) बालकों में अन्तर्निहित क्षमताओं का विकास करना
    (D) बालकों की समायोजन क्षमताओं में वृद्धि करना

(C) बालकों में अन्तर्निहित क्षमताओं का विकास करना

शिक्षा को समवर्ती सूची में स्थान प्रदान करने के लिए किस वर्ष में संविधान संशोधन किया गया?
  
    (A) 1981 में
    (B) 1976 में
    (C) 1978 में
    (D) 1983 में

(B) 1976 में

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की स्थापना हुई थी ?
  
    (A) 1998 में
    (B) 1993 में
    (C) 1995 में
    (D) 2000 में

(B) 1993 में

विद्यालय में छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है जिससे कि ?
  
    (A) विद्यालयों में खेलों का प्रचार-प्रसार किया जा सके
    (B) छात्रों को अनिवार्य रूप से खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके
    (C) छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सके
    (D) शारीरिक-शिक्षा में प्रशिक्षित शिक्षकों को रोजगार दिया जा सके

(C) छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सके

आप कैसी नौकरी करना पसंद करेंगे ?
  
    (A) जो पर्याप्त रिश्वत जुटा सके
    (B) जो केवल 2-3 घण्टे का गम्भीर कार्य करके पूरी हो सके
    (C) जो आठ घण्टे तक गम्भीर रूप से व्यस्त रख सके
    (D) जो अपनी मन-मर्जी से की जा सके

(C) जो आठ घण्टे तक गम्भीर रूप से व्यस्त रख सके

यदि एक छात्र प्रार्थना स्थल पर विलम्ब से पहुंचता है तो आप उसके साथ कैसा व्यवहार करेंगे?
  
    (A) आप उसे चेतावनी देकर छोड़ देगें
    (B) आप उसे पृथक पंक्ति में खड़ा करेंगे
    (C) आप उसे आर्थिक दण्ड देंगे
    (D) आप उससे कुछ नहीं कहेंगे

(A) आप उसे चेतावनी देकर छोड़ देगें

आपकी दृष्टि से समाज के प्रति सर्वाधिक उपयुक्त दृष्टिकोण है ?
  
    (A) अपने विश्वस्त लोगों से ही सम्बन्ध रखे जाएं
    (B) लोगों से अधिक नजदीकियां न बनाई जाए
    (C) केवल कुछ लोगों से सम्बन्ध बनाया जाए
    (D) सामान्यतः सभी के साथ मधुर सम्बन्ध रखे जाएं

(D) सामान्यतः सभी के साथ मधुर सम्बन्ध रखे जाएं

आप होली का त्योहार मनाते हैं ?
  
    (A) त्योहारों पर अपने प्रियजनों से मिल-जुलकर
    (B) त्योहार का बहिष्कार करके
    (C) त्योहार पर अन्य व्यक्तियों को कोसकर तथा पलायन करके
    (D) त्योहार के रीति-रिवाजों का तिरस्कार करके

(A) त्योहारों पर अपने प्रियजनों से मिल-जुलकर

यदि आपका शिक्षक साथी जुए की लत का शिकार हो गया है तो आप उसकी क्या मदद करेंगे?
  
    (A) आप उससे अपने सम्बन्ध सीमित कर लेंगे
    (B) आप उसे जुए की बुराइयां बताएंगे तथा समझाने का भरसक प्रयास करेंगे
    (C) आप उसके सामने उन व्यक्तियों को पेश करेंगे जो किसी समय जुए की लत के शिकार थे किन्तु अब सुधर गए हैं
    (D) आप उसकी आर्थिक मदद करेंगे

(A) आप उससे अपने सम्बन्ध सीमित कर लेंगे

आपके बालक ने चोरी की है भविष्य में वह इस कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करे इसके लिए आप क्या उपाय करेंगे ?
  
    (A) आप उसे नियंत्रण में रखेंगे तथा उसके क्रियाकलापों के प्रति चौकन्ने रहेंगे
    (B) आप उसे डांटेंगे-फटकारेंगे तथा धमकी देंगे
    (C) आप उसे चोरी करने से होने वाले चारित्रिक पतनके बारे में बताएंगे
    (D) आप उसे पुलिस का भय दिखाएगे तथा चोरी की दुर्गति का हवाला देंगे

(A) आप उसे नियंत्रण में रखेंगे तथा उसके क्रियाकलापों के प्रति चौकन्ने रहेंगे


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *