CTET GK Quiz – 420

By | August 9, 2020

निम्न में से कौन-सा दृश्य-श्रव्य (Visual-Audio) उपकरण है?
  
    (A) रेडियो
    (B) प्रोजेक्टर
    (C) टेलीविजन
    (D) टॆपरिकाॅर्डर

(C) टेलीविजन

छोटॆ बच्चों को पढाना मेरी प्राथमिकता इसलिए है क्योंकि ?
  
    (A) मुझे इसके लिए अतिरिक्त पढाना नहीं पड़ता
    (B) मुझे उनके साथ खेलना पसन्द है
    (C) उनको सॅंभालना आसान है
    (D) उनके मूल्यों तथा दक्षताओंको विकसित करने का यही सर्वश्रेष्ठ समय है

(D) उनके मूल्यों तथा दक्षताओंको विकसित करने का यही सर्वश्रेष्ठ समय है

आजकल अभिभावक अपने बच्चों पर उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए बहुत दबाब डालते हैं क्योंकि ?
  
    (A) समाजिक स्तर अच्छे ग्रेड पाने से ही बढता है
    (B) वे अपने बच्चों के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं
    (C) वे अपने बच्चों के भविष्य़ प्रति डरे रहते हैं
    (D) दुनिया में प्रतिस्पर्धा प्रतिदिन बढती जा रही हैं

(D) दुनिया में प्रतिस्पर्धा प्रतिदिन बढती जा रही हैं

सबसे अच्छा विद्या अर्जन उसी कक्षा में होता है जहाँ ?
  
    (A) कोई निश्चित पाठयक्रम न हो
    (B) हर बच्चे को खोज का बराबर अवसर मिले
    (C) शिक्षक बच्चे को दंडित न करे
    (D) परीक्षा का भय न हो

(B) हर बच्चे को खोज का बराबर अवसर मिले

स्कूल तथा समाज को मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि ?
  
    (A) बच्चे एक दूसरे से सहयोग करना सिखते हैं
    (B) स्कूल समाज का भिन्न अंग है
    (C) समाज सीखने के लिए संसाधन प्रदान करता है
    (D) समाज विद्यार्थियों की भिन्नताओं को समझने में सहायता करता है

(B) स्कूल समाज का भिन्न अंग है

समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?
  
    (A) नैतिक शिक्षा
    (B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
    (C) कठोर दण्ड
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) शिक्षक द्वारा सदाचरण

छात्रों में सामाजिकताके विकास का दायित्व विद्यालयों पर आ गया है क्योंकि ?
  
    (A) व्यक्तियों में एकाकी रहने की प्रवृत्ति बढी है
    (B) छात्रों में सामाजिक विकास की प्रवृटि बदल गई है
    (C) परिवार बहुत छोटे और एकाकी हो गए हैं
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) परिवार बहुत छोटे और एकाकी हो गए हैं

यदि आप अपने विद्यालय के छात्रावास वार्डन हैं तो आप अनुशासन कैसे स्थापित करेंगे?
  
    (A) परिस्थितियों के अनुसार
    (B) छात्रों के साथ संवाद स्थापित करके
    (C) अचानक निरीक्षण द्वारा
    (D) कठोर दण्डात्मक रुख अपनाकर

(B) छात्रों के साथ संवाद स्थापित करके

देश की उन्नति तभी सम्भव है जब प्रत्येक नागरिक जाति धर्म क्षेत्र एवं भाषा की संकीर्णता से दूर होकर कार्य करे। आप इस कथन से कहाँ तक सहमत हैं?
  
    (A) पूर्णतः सहमत
    (B) आशिंक सहमत
    (C) आंशिक असहमत
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) पूर्णतः सहमत

एक शिक्षक को अपने सार्थक सम्प्रेषण में आत्मसंतोष प्राप्त होता है। क्या आप इस कथन से सहमत हैं?
  
    (A) अंग्रेजी में
    (B) राष्ट्रभाषा में
    (C) मातृ भाषा में
    (D) विदेशी भाषा में

(C) मातृ भाषा में


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *