प्रकृति सर्वोत्तम शिक्षक है इस कथन का अभिप्राय है कि ?
(A) बच्चों को प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाना चाहिए
(B) अध्यापक को प्रकृति से शिक्षा लेनी चाहिए
(C) प्रकृति के मध्य अध्यापक स्वाभाविक रूप से पढा सकता है
(D) प्रकृति के नियमों के अनुसार छात्र सहज ढंग से सीखते और अनुभव करते हैं
(D) प्रकृति के नियमों के अनुसार छात्र सहज ढंग से सीखते और अनुभव करते हैं
भारतीय प्रजातंत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का कम महत्वपूर्ण उद्देश्य है?
(A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक क्षमता को विकसित करना
(B) कक्षा में प्रजातंत्र को पढाना
(C) विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणॊं को विकसित करना
(D) विद्यार्थियों में प्रजातांत्रिक नागरिकता को विकसित करना
(A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक क्षमता को विकसित करना
एकल शिक्षक वाले विद्यालयों की समस्या ?
(A) केवल हमारे देश में ही है
(B) उनको समाप्त करने से होगी
(C) उनमें सुधार करने से न कि समाप्त करने से होगी
(D) सामाजिक बुराई के रूप में उनके विरोध करने से होगी
(C) उनमें सुधार करने से न कि समाप्त करने से होगी
एक अध्यापक के रूप में आप जिस कक्षा को पढा रहे हैं उसका एक विद्यार्थी बेहोश हो जाते है तो आप क्या करेंगे?
(A) उसके घर जाने की व्यवस्था करेंगे
(B) दूरभाष से विद्यार्थी के अभिभावक को सूचित कर उनका इन्तजार करेंगे
(C) प्रधानाचार्य के कार्यालय में जाकर उन्हें सूचित करेंगे
(D) उस विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार देकर नजदीक डाॅक्टर से सम्पर्क करेंगे
(A) उसके घर जाने की व्यवस्था करेंगे
विद्यालयी पाठयक्रम में एस. यू. पी. डब्ल्यू. को लगाया गया ?
(A) इशहार भाई पटेल पुनःनिरीक्षण शिक्षा समिति की अनुशंसा पर
(B) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
(C) कोठारी शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
(D) माध्यमिक शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
(A) इशहार भाई पटेल पुनःनिरीक्षण शिक्षा समिति की अनुशंसा पर
निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में की गई?
(A) मुम्बई
(B) कलकत्ता
(C) मद्रास
(D) उपयुक्त तीनों
(D) उपयुक्त तीनों
भारतीय शिक्षा के गिरते स्तर के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारण सर्वाधिक उत्तरदायी है?
(A) पर्याप्त कोष का अभाव
(B) कम योग्यता के अध्यापक
(C) शिक्षा में सर्वाधिक राजनीतिक हस्तक्षेप
(D) सरकारी उदासीनता
(D) सरकारी उदासीनता
भारत में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक बाध्यकारी कारण है?
(A) अध्यापकों की कमी
(B) क्षेत्रीय राजनीति
(C) सार्वभौमीकरण पर व्यय की लागत
(D) सामान्यतः राजनीति
(C) सार्वभौमीकरण पर व्यय की लागत
बच्चे के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनौपचारिक अध्यापक है ?
(A) उसकी माँ
(B) उसके साथी
(C) उसका पिता
(D) उसके भाई-बहन
(A) उसकी माँ
केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार मंडल की सर्वप्रथम स्थापना हुई ?
(A) 1925 में
(B) 1950 में
(C) 1920 में
(D) 1948 में
(C) 1920 में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें