CTET GK Quiz – 409

By | August 8, 2020

एक शिक्षक की पसन्द का वह छात्र होता है जो ?
  
    (A) अधिक क्रियाशील हो
    (B) उच्च परिवार का हो
    (C) अधिक स्वस्थ हो
    (D) अधिक आज्ञा पालक हो

(A) अधिक क्रियाशील हो

एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा हो तो ?
  
    (A) उसकी समस्या को समझकर प्रयास जाना चाहिए
    (B) उसकी परवाह नहीं की जानी चाहिए
    (C) उसे कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए
    (D) उसके अभिभावक से शिकायत की जानी चाहिए

(A) उसकी समस्या को समझकर प्रयास जाना चाहिए

विद्यालय में बढती अनुशासनहीनता को समाप्त किया जा सकता है ?
  
    (A) शिक्षकों द्वारा अनुशासन के प्रति उदाहरण प्रस्तुत करके
    (B) नियमों का कड़ाई से पालन कराकर
    (C) अनुशासनहीन छात्रों को निष्कासित करके
    (D) अनुशासन के महत्व पर प्रार्थना स्थल पर नित्य भाषण

(A) शिक्षकों द्वारा अनुशासन के प्रति उदाहरण प्रस्तुत करके

यदि पढाया गया कोई अध्याय कक्षा की छात्राओं की समझ में न आया हो तो अध्यापिका को चाहिए कि वह ?
  
    (A) ऎसा भय दिखा दें कि छात्राएं दुबारा प्रश्न ही न पूछें
    (B) दुबारा पढाने में समय बर्बाद न करें
    (C) छात्राओं से कहे कि कुंजी से देख लें
    (D) उसे पुनः पढायें

(D) उसे पुनः पढायें

छोटॆ बालकों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना के बारे में आपकी राय है ?
  
    (A) इसे तुरन्त बन्द कर देना चाहिए
    (B) यह एक अच्छी योजना है
    (C) लोगों के खाने – कमाने का धंधा है
    (D) छात्रों के बजाय इसका लाभ दूसरों को मिलता है

(B) यह एक अच्छी योजना है

विद्यालय में दण्ड दिये जाने के बारे में आपके विचार हैं ?
  
    (A) अपरिहार्य होने पर ही कोई दण्ड दिया जाना चाहिए
    (B) कभी भी शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाना चाहिए
    (C) आर्थिक दण्ड दिया जाना चाहिए
    (D) बिना दण्ड के कोई व्यवस्था नहीं चल सकती है

(A) अपरिहार्य होने पर ही कोई दण्ड दिया जाना चाहिए

यदि मुझे किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना हो तो मैं ?
  
    (A) अंक देने में कड़ा रूख अपनाऊँगा
    (B) सभी छात्रों को उत्तीर्ण कर दूंगा
    (C) उदारतापूर्वक अंक दूंगा
    (D) उत्तर के अनुरूप अंक दूंगा

(D) उत्तर के अनुरूप अंक दूंगा

मेरी राय में आजकल के हालातों को देखते हुए वही व्यक्ति सफल हो सकता है ?
  
    (A) जिसके सिद्धान्त लचीले हों
    (B) जिसकी ऊँची पहुँच हो
    (C) जिसके पास असीमित धन हो
    (D) जिसे अपने विवेक पर पूरा भरोसा हो

(D) जिसे अपने विवेक पर पूरा भरोसा हो

आपके विचार में शिक्षा का प्रयोजन है
  
    (A) उसे किसी व्यवसाय योग्य बनाना
    (B) छात्र की मानसिक योग्यता का विकास
    (C) छात्र को साक्षर बनाना
    (D) उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना

(D) उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना

आज की इस तेज गति से बदलते हुए समाज में जहाँ चारों तरफ मशीनों और औद्योगिकरण का ही महत्व है छात्रों को मानव मूल्यों और आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना?
  
    (A) रूढिवादिता का द्योतक है
    (B) अनावश्यक है
    (C) आवश्यक है
    (D) असम्भव है

(C) आवश्यक है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *