CTET GK Quiz – 408

By | August 8, 2020

कक्षा में आने पर अध्यापक को सर्वप्रथम ?
  
    (A) छात्रों की राय लेकर कार्य करना चाहिए
    (B) पिछला गृह कार्य देखना चाहिए
    (C) छात्रों से उनकी दिनचर्या पुछनी चाहिए
    (D) अगला पाठ पढाना चाहिए

(D) अगला पाठ पढाना चाहिए

आपके विचार से शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक है ?
  
    (A) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
    (B) विद्यालय में पुलिस की व्यवस्था की जाये
    (C) विद्यालय मेंखेल की समुचित व्यवस्था की जाए
    (D) छात्र-छात्राओं में गृह कार्य के प्रति अभिभावकों की जागरूकता

(A) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण

छात्रों को गृह कार्य समय से करने के लिए आप क्या करेंगे?
  
    (A) उनको कार्य करने की प्रेरणा देंगे
    (B) गृह कार्य के महत्व को बतायेगे
    (C) छात्र को उसकी योग्यतानुसार गृह कार्य देंगे
    (D) यथा संभव छात्रों की सहायता करेंगे

(D) यथा संभव छात्रों की सहायता करेंगे

मुझे ऎसी पुस्तकें अच्छी लगती हैं जिनमें ?
  
    (A) किस्से-कहानियाँ हों
    (B) मनोरंजन की सामग्री हो
    (C) घरेलू नुस्खे लिखे हों
    (D) ज्ञानवर्धक मनोरंजक सामग्री हो

(D) ज्ञानवर्धक मनोरंजक सामग्री हो

विद्यालय की खेल टीम को आपकी सलाह होगी ?
  
    (A) खेलते समय अपने ऊपर नियन्त्रण रखे
    (B) अपने कैप्टन की बात माने
    (C) खेल को टीम भावना से खेले
    (D) उपरोक्त सभी सुझाव

(D) उपरोक्त सभी सुझाव

छात्रों में बड़ो के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए ?
  
    (A) अभिभावकों को वह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
    (B) शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ो के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए
    (C) कक्षा में उपयुक्त उदाहरण देना चाहिए
    (D) आदर भाव के महत्व को बताना चाहिए

(B) शिक्षक को स्वयं अपने से बड़ो के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहिए

आप बहुत असमन्जस में पर जाते हैं जब आपसे कहा जाता है कि ?
  
    (A) सुनें और तर्क करें
    (B) मंच पर खड़े होकर कुछ बोलें
    (C) अपरिचितों के साथ बैठे
    (D) जैसा दूसरे कर रहे हैं वैसा ही करें

(D) जैसा दूसरे कर रहे हैं वैसा ही करें

एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?
  
    (A) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
    (B) सक्रिय भाग लेंगे
    (C) प्रधानचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे
    (D) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे

(B) सक्रिय भाग लेंगे

अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ?
  
    (A) शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए
    (B) दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढना चाहिए
    (C) विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए
    (D) उपरोक्त सभी कार्य करने चाहिए

(D) उपरोक्त सभी कार्य करने चाहिए

किसी छात्र को पीट देने के बाद पता चलता है कि वह निर्दोष था तो ऎसे में आप
  
    (A) छात्र से एकान्त में अपनी भूल प्रकट करेंगे
    (B) कोई चिंता नहीं करेंगे
    (C) पश्चाताप करेंगे
    (D) छात्र से क्षमा याचना करेंगे

(D) छात्र से क्षमा याचना करेंगे


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *