CTET GK Quiz – 405

By | August 8, 2020

बच्चों को कहानी सुनाकर पढाना चाहिए। आपका विचार है कि ?
  
    (A) कहानी से शिक्षण कार्य नियंत्रित रहता है
    (B) कहानी विषय को रोचक बनाती है
    (C) कहानी बच्चों के मस्तिष्क को केन्द्रित करती है
    (D) कहानी बच्चों को सिखाने में अधिक सक्षम क्रियाकलाप है

(C) कहानी बच्चों के मस्तिष्क को केन्द्रित करती है

विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रमों में आपने देखा कि किसी एक अध्यापक को प्रधानाचार्य की ओर से कोई दायित्व नहीं दिया गया तो आप ?
  
    (A) स्वयं भी दायित्व निभाने से इनकार कर देंगे
    (B) इस मामले को अध्यापक संघ में उठायेंगे
    (C) प्रधानाचार्य से जाकर बात करेंगे की ऎसा क्यॊं है
    (D) इस पर कोई ध्यान नहीं देंगे

(C) प्रधानाचार्य से जाकर बात करेंगे की ऎसा क्यॊं है

आपकी नजर में कौन सबसे अच्छा अध्यापक है ?
  
    (A) जो सुस्पष्ट बोलता है
    (B) जो श्यामपट्ट का अच्छा प्रयोग करता हो
    (C) जो विषय वस्तु के मुश्किल पक्षों को भी आसान करके समझाता हो
    (D) जो विद्यार्थी को कक्षा में शोर नहीं मचाने देता

(C) जो विषय वस्तु के मुश्किल पक्षों को भी आसान करके समझाता हो

शिक्षक छात्र के लिए ?
  
    (A) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है
    (B) पिता की स्थिति में होता है
    (C) माता की स्थिति में होता है
    (D) उपरोक्त सभी

(A) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है

शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में पाई जाने वाली समस्याओं का जानना अति आवश्यक है क्योंकि ?
  
    (A) वह प्रधानाचार्य्को इसकी जानकारी देने के लिए उत्तरदायी है
    (B) वह इनके समाधान के लिए अपनी राय दे सकते हैं
    (C) उसे ही समाज को बदलना है
    (D) इससे अध्यापक की संवेदनशीलता बढती है और वह अधिक निष्ठा से काम कर सकता है

(D) इससे अध्यापक की संवेदनशीलता बढती है और वह अधिक निष्ठा से काम कर सकता है

शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ?
  
    (A) शिक्षा ऎसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में बांध सके
    (B) शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए
    (C) शिक्षा ऎसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये
    (D) उपरोक्त सभी

(D) उपरोक्त सभी

पाठशाला जिस समुदाय के बच्चों के लिए होती है उसकी आवश्यकता के अनुरूप ही पाठशाला की ?
  
    (A) शिक्षा का स्तर होना चाहिए
    (B) पाठयचर्या होनी चाहिए
    (C) इमारत होनी चाहिए
    (D) शिक्षण विधि होनी चाहिए

(B) पाठयचर्या होनी चाहिए

पठन-पाठन विधि के निम्नलिखित चरणॊं में से किस चरण पर अध्यापक को सबसे अधिक समय देना चाहिए ?
  
    (A) तैयारी
    (B) सामान्यीकरण
    (C) तुलना
    (D) प्रस्तुतीकरण

(D) प्रस्तुतीकरण

किसी छात्र की उपलब्धि का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाना चाहिए?
  
    (A) उस छात्र की इससे पहले क्या उपलब्धि थी-उसके साथ तुलना करके
    (B) कक्षा के सबसे तेज छात्र के साथ तुलना करके
    (C) कक्षा के सामान्य छात्र से की जाने वाली अपेक्षा के साथ तुलना करके
    (D) उपरोक्त सभी के साथ तुलना करके

(D) उपरोक्त सभी के साथ तुलना करके

मार्गदर्शन (guidance) ?
  
    (A) निर्णय करने में सहायता करता है
    (B) स्वयं को बेहतर तरीके से समझने में सहायता करता है
    (C) उपर के दो
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) उपर के दो


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *