CTET GK Quiz – 401

By | August 7, 2020

पियाजे के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी अवस्था में बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिंतन करना आरंभ करता है?
  
    (A) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (07-11)
    (B) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था (11 वर्ष एवं उपर)
    (C) संवेदी-प्रेरक अवस्था (जन्म-02 वर्ष)
    (D) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (02-07)

(A) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (07-11)

निम्न में से कौन-सा बुद्धिमान बच्चे का लक्षण नहीं है ?
  
    (A) वह जो लम्बे निबंन्धों को बहुत जल्दी रटने की क्षमता रखता है
    (B) वह जो प्रवाहपूर्ण एवं उचित तरीके से संप्रेषण करने की क्षमता रखता है
    (C) वह जो अमूर्त रूप से सोचता रहता है
    (D) वह जो नये परिवेश में स्वयं को समायोजित कर सकता है

(A) वह जो लम्बे निबंन्धों को बहुत जल्दी रटने की क्षमता रखता है

शिक्षा की किण्डरगार्डेन पद्धति का प्रतिपादन किया ?
  
    (A) फ्रोबेल ने
    (B) टी.पी. नन ने
    (C) स्पेन्सर ने
    (D) माण्टेसरी ने

(A) फ्रोबेल ने

विकास का अर्थ है ?
  
    (A) परिपक्वता एवं अनुभव के फलस्वरुप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला
    (B) परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
    (C) अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
    (D) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरुप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला

(D) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरुप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला

विकास के सन्दर्भ में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
  
    (A) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषताएं होती हैं
    (B) विकास की प्रत्येक अवस्था मे अपने खतरे हैं
    (C) विकास उकसाने/बढाबा देनॆ से नहीं होता है
    (D) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता होता है

(C) विकास उकसाने/बढाबा देनॆ से नहीं होता है

निम्न में से कौन-सा विकासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्था के उपयुक्त नहीं है ?
  
    (A) अपने हमउम्र बालकों के साथ रहना सिखना
    (B) वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
    (C) पुरुषोचित या स्त्रियोचित सामाजिक भुमिकाओं को प्राप्त करना
    (D) सामान्य खेलों के लिए आवश्यक शारीरिक कुशलताऍं सीखना

(C) पुरुषोचित या स्त्रियोचित सामाजिक भुमिकाओं को प्राप्त करना

सामान्य परिपक्वन से पहले प्रशिक्षित करना प्राय ?
  
    (A) लाभकारी हो या हानिकारक यह इस पर निर्भर करता है कि प्रशिक्षण में किस प्रकार की विधि का प्रयोग किया गया है ।
    (B) सामान्य कौशलों के निष्पादन के सन्दर्भ में बहुत लाभकारी होता है
    (C) कुल मिलाकर हानिकारक होता है
    (D) दीर्घकालिक दृष्टि से लाभकारी होता है

(A) लाभकारी हो या हानिकारक यह इस पर निर्भर करता है कि प्रशिक्षण में किस प्रकार की विधि का प्रयोग किया गया है ।

कौन सिद्धान्त व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकाशंतः छिपी रहती है एवं उनमें चेतन के तीन स्तर है?
  
    (A) व्यवहारवाद सिद्धान्त
    (B) गुण सिद्धान्त
    (C) प्रकार सिद्धान्त
    (D) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त

(D) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त

दबाव को कम करने एवं परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक है ?
  
    (A) विभिन्न एजेन्सियों की स्थापना विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए
    (B) विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न चरणॊं में परीक्षाओं का आयोजन
    (C) वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षाऎं
    (D) कम अवधि की परीक्षाओं में अंतरण

(D) कम अवधि की परीक्षाओं में अंतरण

मूल्यांकन का उद्देश्य है ?
  
    (A) उत्पादक जीवन जीने के लिए शिक्षा किस सीमा तक तैयार कर पाई है का पुष्टिपोषण प्रदान करना
    (B) जिन बालकों को उपचारात्मक शिक्षा की आवश्यकता है उनकी पहचान करना
    (C) अधिगम की कठिनाइयों व समस्या वाले क्षेत्रों का पता लगाना
    (D) बालकों को धीमी गति से सीखने वाले एवं प्रतिभाशाली बालकों के रूप में लेबल करना

(A) उत्पादक जीवन जीने के लिए शिक्षा किस सीमा तक तैयार कर पाई है का पुष्टिपोषण प्रदान करना


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *