CTET GK Quiz – 385

By | August 5, 2020

हकलाने वाले छात्र के प्रति आप का क्या रवैया होगा ?
  
    (A) यह समझना कि ऐसे लोगों को पढ़ाना बेकार है
    (B) उसे उचित शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाया जायेगा
    (C) उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखना
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखना

आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ?
  
    (A) हमारी जिम्मेदारी नहीं है
    (B) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है
    (C) व्यर्थ में घन की बर्बादी है
    (D) प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है

(D) प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है

विद्यालय में कार्यानुभव के अंतगर्त नर्सरी तैयार करानी है किन्तु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं आप उन्हें ?
  
    (A) स्वतंत्र छोड़ देंगे
    (B) अपने कठोर अनुशासन के बल पर काम करने को विवश करेंगे
    (C) सामाजिक कार्य पर प्रभावात्मक भाषण देंगे
    (D) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे

(D) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे

कक्षा में एकाकी रहने वाले छात्र के साथ आपका अपेक्षित व्यवहार होगा ?
  
    (A) उपेक्षित एवं अंतर्मुखी
    (B) स्नेह एवं उत्साह से परिपूर्ण
    (C) तिरस्कार एवं वितृष्णा से परिपूर्ण
    (D) निंदनीय एवं प्र्ताडनापूर्ण

(B) स्नेह एवं उत्साह से परिपूर्ण

कक्षा में मंद गति से सीखने वाले छात्र के सुधार हेतु आप ?
  
    (A) किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर राय लेने को कहेंगे
    (B) उसे परिश्रम से पढ़ने को कहेंगे
    (C) अभिभावक को उसकी धीमी प्रगति से परिचित कराएंगे
    (D) उसे पढ़ाई छोड़ने की सलाह देंगे

(B) उसे परिश्रम से पढ़ने को कहेंगे

अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि ?
  
    (A) उनके लिए विशेष पाठ्यक्रम हो
    (B) कक्षा में उन पर अधिक ध्यान दिया जाए
    (C) उनके लिए अलग कक्षा हो
    (D) उनके लिए विशेष अध्यापक हो

(B) कक्षा में उन पर अधिक ध्यान दिया जाए

आप अपनी कक्षा में बीड़ी पीने वाले कुछ छात्र पाते हैं एक अध्यापक के रूप में आप ?
  
    (A) उन्हें तम्बाकू की बुराइयां बतायेंगे
    (B) उनके माता-पिता को सूचित करेंगे
    (C) अन्य छात्रों के समझ उनका अपमान करेंगे
    (D) उन्हें दण्ड देनें

(A) उन्हें तम्बाकू की बुराइयां बतायेंगे

सड़क पर चलते समय आप देखते हैं कि दो व्यक्ति परस्पर झगड़ रहे हैं तब आप ?
  
    (A) चुपचाप सिर झुकाकर अपने रास्ते पर आगे खिसक लेंगे
    (B) झगड़ने वाले व्यक्तियों को समझाने की लगातार कोशिस करेंगे
    (C) सड़क पर चलते राहगीरों को रोककर झगड़ने वाले व्यक्तियों के झगड़े को समाप्त करेंगे
    (D) तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देंगे

(B) झगड़ने वाले व्यक्तियों को समझाने की लगातार कोशिस करेंगे

मैं अपना मित्र उन्हें बनाना पसंद करता हूँ जो ?
  
    (A) बड़ी पहुंच वाले हों
    (B) भाग्यशाली हों
    (C) परिस्थितियों से समायोजन कर सकने में समर्थ हों
    (D) प्रधानाचार्य के अधिक निकट हो

(C) परिस्थितियों से समायोजन कर सकने में समर्थ हों

ग्रामीण क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा लेने के लिए छात्रों की कठिनाई है ?
  
    (A) माता-पिता की निर्धनता
    (B) माता-पिता यह नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी सह-शिक्षा वाले विद्यालय में पढ़े
    (C) कृषि और गृह-कार्यों में छात्रों द्वारा सहायता
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *