CTET GK Quiz – 384

By | August 5, 2020

मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक ?
  
    (A) निष्ठावान होते हैं
    (B) संवेदनशील होते हैं
    (C) अनुशासनहीन होते हैं
    (D) शक्तिशाली होते हैं

(C) अनुशासनहीन होते हैं

निम्नलिखित में किस छात्र को आप मेघावी छात्र मानते हैं ?
  
    (A) जिसकी स्मरण शक्ति अच्छी हो
    (B) जो आगे की सीट पर बैठता
    (C) जो कक्षा के अन्य छात्रों से श्रेठ हो
    (D) जो जिज्ञासु हो

(C) जो कक्षा के अन्य छात्रों से श्रेठ हो

विशिष्ठ शिक्षा का संबंध किससे है ?
  
    (A) मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से
    (B) प्रोढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से
    (C) विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से
    (D) B तथा C दोनों

(D) B तथा C दोनों

निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या शारीरिक दृष्टि से विकलांग बच्चे की होगी ?
  
    (A) पाठ्यक्रम की तयारी की
    (B) विशेष सवारी की
    (C) अक्सर गैरहाजिरी की
    (D) A और B दोनों

(D) A और B दोनों

विकलांगों की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए क्योंकि ?
  
    (A) वे किस्मत के मारे हैं
    (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
    (C) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है
    (D) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती

(C) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है

आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा ?
  
    (A) अच्छे साहित्य द्वारा
    (B) शारीरिक परिश्रम द्वारा
    (C) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
    (D) मानसिक कार्यों द्वारा

(D) मानसिक कार्यों द्वारा

विद्यालय में खेलों के आयोजन का उद्देश्य होता है ?
  
    (A) छात्राओं को किसी कार्य में लगाना
    (B) शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाना
    (C) प्रतियोगी खेलों के लिए तयारी करना
    (D) बालक का सर्वांगीण विकास करना

(D) बालक का सर्वांगीण विकास करना

प्रतिभा सम्पन्न छात्र का स्वप्न सदैव एक शिक्षक बनने का होता है इसके बारे में आपका मत है ?
  
    (A) अंशतः सही
    (B) पूर्णतः सही
    (C) गलत
    (D) अनिश्चित

(A) अंशतः सही

निम्न में से किस बालक के साथ अध्यापक को सबसे अधिक सहानुभूति का प्रदर्शन करना चाहिए ?
  
    (A) जिस बालक को स्वयं अपनी किसी गलती के कारण हानि पहुंची हो
    (B) जिस बालक का आचरण बहुत सुशील है
    (C) जो बालक अध्यापक से टूशन भी पढ़ाता है
    (D) जिसकी किसी हानि के लिए अध्यापक स्वयं दोषी है

(D) जिसकी किसी हानि के लिए अध्यापक स्वयं दोषी है

स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश देने हेतु आरक्षण का आधार होना चाहिए ?
  
    (A) छात्र का अशिक्षित एवं पिछड़ा पारिवारिक परिवेश
    (B) छात्र की खराब आर्थिक स्थिति
    (C) छात्र की जाती व धर्म
    (D) A तथा B दोनों

(D) A तथा B दोनों


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *