CTET GK Quiz – 382

By | August 5, 2020

एक छात्र प्रतिदिन आपके विषय के घण्टे को छोड़ देता है तो आप ?
  
    (A) सोचेंगे कि अध्यापन में कहीं त्रुटि है अतः सुधार करेंगे
    (B) उसका कारण जानने का प्रयास करेंगे
    (C) छात्र को कड़ा दण्ड देंगे
    (D) उस तरफ कोई ध्यान नहीं देंगे

(B) उसका कारण जानने का प्रयास करेंगे

आपका अपनी आंतरिक भावनाओं के विषय में तभी बात करते हैं जब ?
  
    (A) यह आवश्यक हो जाता है
    (B) आप भावावेश में होते हैं
    (C) कोई स्नेह से बात करता है
    (D) आपको बाध्य किया जाता है

(A) यह आवश्यक हो जाता है

यदि कोई शिशु अपने साथी को मार्ट-पीटता है तो आप ?
  
    (A) उसकी शिकायत उसके अभिभवकों से करेंगी
    (B) उसे दण्ड देंगी
    (C) उसे मारने पीटने से मना करेंगी
    (D) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह भविष्य में ऐसा न करे

(D) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह भविष्य में ऐसा न करे

शिक्षण कार्य में दैनिक जीवन की घटनाओं का समावेश कर देने से ?
  
    (A) कक्षा में शांति बनी रहती है
    (B) छात्र प्रसन्न रहते हैं
    (C) अध्यापक को विषय ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती है
    (D) शिक्षण रुचिकर सरल और उपयोगी हो जाता है

(D) शिक्षण रुचिकर सरल और उपयोगी हो जाता है

भारत की विशाल जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ शिक्षा की योजना आपके विचार से ?
  
    (A) शिक्षा प्रसार का अच्छा प्रयास है
    (B) काम खर्चीली है
    (C) छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाना पड़ता है
    (D) घर बैठे ही पाठ्य सामग्री प्राप्त हो जाती है

(A) शिक्षा प्रसार का अच्छा प्रयास है

आप खाली समय बिताना चाहेंगी ?
  
    (A) सैर-सपाटे में
    (B) भजन-कीर्तन में
    (C) स्वाध्याय में
    (D) गपशप में

(C) स्वाध्याय में

अच्छे छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए ?
  
    (A) उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाये
    (B) उनकी प्रशंसा की जाए
    (C) उन्हें कक्षा में दायित्वपूर्ण कार्य दिया जाये
    (D) उपरोक्त सभी

(D) उपरोक्त सभी

अध्यापन के अतिरिक्त कुछ व्यवसाय और भी है जिनमें आपकी बहुत रूचि है जैसे ?
  
    (A) प्रशासनिक सेवा
    (B) पत्रकारिता
    (C) बैकिंग सेवा
    (D) अन्य कहीं नहीं

(A) प्रशासनिक सेवा

कक्षा में एक छात्र सदैव भयग्रस्त रहता है उसे निडर बनाने के लिए अध्यापक को चाहिए कि वह ?
  
    (A) उसे दूसरे बच्चों के साथ खेलने को कहे
    (B) उसे न डरने की सलाह दे
    (C) स्वयं रोज उसके साथ प्रेम करें
    (D) इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दे

(C) स्वयं रोज उसके साथ प्रेम करें

छात्रों में सहयोग की भावना को विकसित करने के शिक्षक को चाहिए कि वह ?
  
    (A) रचनात्मक कार्य दिखायें
    (B) सहयोग पर भाषण दें
    (C) सहयोग पर चित्र दिखायें
    (D) छात्रों से सामूहिक कार्य करायें

(D) छात्रों से सामूहिक कार्य करायें


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *