CTET GK Quiz – 381

By | August 5, 2020

विद्यालय में शारीरिक दण्ड के संबंध में मेरा मत है कि इसे ?
  
    (A) अपरिहार्य स्थितियों में ही दिया जाना चाहिए
    (B) कभी नहीं दिया जाना चाहिए
    (C) कक्षा में दिया जाना चाहिए
    (D) प्राथना-स्थल पर दिया जाना चाहिए

(A) अपरिहार्य स्थितियों में ही दिया जाना चाहिए

किसी अनुर्तीण छात्र को उर्त्तीण करने के लिए दबाव डाला जाये तो आप ?
  
    (A) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे
    (B) परिस्थितिवश छात्र को उर्त्तीण कर देंगे
    (C) छात्र को किसी दशा में उर्त्तीण नहीं करेंगे
    (D) सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे

(C) छात्र को किसी दशा में उर्त्तीण नहीं करेंगे

यदि कोई आपकी नेक सलाह नहीं मानता है तो आप ?
  
    (A) शांत हो जायेंगे
    (B) उससे नाराज होंगे
    (C) डांट कर भगा देंगे
    (D) एक बार पुनः समझाने का प्रयास करेंगे

(D) एक बार पुनः समझाने का प्रयास करेंगे

यदि आपको अधिकार मिल जाये तो सर्वप्रथम आप करना चाहेंगे ?
  
    (A) गाँव-गाँव में कुटीर उद्योग लगवाना
    (B) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा
    (C) सबके लिये धन की व्यवस्था
    (D) सामाजिक वानिकी योजना

(B) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा

एक शिक्षिका के रूप में उसी का चयन होना चाहिए जिसमें ?
  
    (A) बच्चों को नियंत्रण करने की योग्यता हो
    (B) शिक्षिका बनने की शैक्षिक योग्यता हो
    (C) शिक्षिका बनने की रूचि हो
    (D) शिक्षण की अभिरुचि हो

(D) शिक्षण की अभिरुचि हो

यदि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाने में आनाकानी करते हैं तो आप ?
  
    (A) प्रधानाध्यापिका से शिकायत करेंगी
    (B) उनके माता-पिता को समझायेंगी
    (C) उनके कारण को जानकार उसे दूर करने का उपाय करेंगी
    (D) उन्हें डांट कर भेजेंगी

(C) उनके कारण को जानकार उसे दूर करने का उपाय करेंगी

स्कूल से भागने वाले बच्चों को आप ?
  
    (A) भागने के कारणों को जानकार उन्हें दूर करेंगे
    (B) समझा-बुझाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे
    (C) छोटा-मोटा काम करने की सलाह देंगे
    (D) कोई ध्यान नहीं देंगे

(A) भागने के कारणों को जानकार उन्हें दूर करेंगे

एक कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों की उपलब्धि एक समान नहीं होती है क्योंकि ?
  
    (A) सभी की योग्यता अलग-अलग होती है
    (B) अध्यापक ठीक से नहीं पढ़ाते है
    (C) वे लगन से नहीं पढ़ते हैं
    (D) उनमें श्रम और एकाग्रता का अंतर् होता है।

(D) उनमें श्रम और एकाग्रता का अंतर् होता है।

छात्र अधिकतम अध्ययनशील बनें इसके लिए चाहिए ?
  
    (A) लेखनकार्य अधिक हो
    (B) उनमें रूचि जागृत हो
    (C) कक्षाकार्य अधिक हो
    (D) गृहकार्य अधिक हो

(B) उनमें रूचि जागृत हो

एक प्रखर बुद्धि बालक कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है तो ?
  
    (A) उस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए
    (B) उसे आवश्यक परामर्श दिया जाना चाहिए
    (C) उसकी समस्या को समझना चाहिए
    (D) उसके अभिवावकों को सूचित करना चाहिए

(C) उसकी समस्या को समझना चाहिए


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *