CTET GK Quiz – 375

By | August 4, 2020

आप एक अध्यापक हैं आपकी सहयोगी अध्यापिका के साथ आपका व्यवहार होगा ?
  
    (A) सामान्य
    (B) विशेष
    (C) कठोर
    (D) अनिश्चित

(A) सामान्य

अध्यापक प्रवेश परीक्षा देने का आपका मुख्य उद्देश्य है ?
  
    (A) प्रतियोगी परीक्षा का अभ्यास करना
    (B) समय पास करना
    (C) अध्यापन कार्य के प्रति रूचि
    (D) नौकरी पाने का प्रयास

(C) अध्यापन कार्य के प्रति रूचि

कक्षा में अच्छे वातावरण के लिए आवश्यक है कि ?
  
    (A) छात्र शिक्षक से भयभीत रहें
    (B) छात्र शांति से बैठे रहे
    (C) छात्रों का मनोरंजन होता रहे
    (D) अध्यापक एवं छात्रों के मध्य सौहार्द्रपूर्ण संबंध हो

(B) छात्र शांति से बैठे रहे

एक नेता के रूप में शिक्षक का कक्षा में व्यवहार होना चाहिए ?
  
    (A) नीरसतापूर्ण
    (B) नकारात्मक
    (C) उत्साहपूर्ण
    (D) कठोरतापूर्ण

(C) उत्साहपूर्ण

शिक्षक का दायित्व है ?
  
    (A) विद्यालय एवं समाज के प्रति
    (B) केवल विद्यालय के प्रति
    (C) केवल स्वयं के प्रति
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) विद्यालय एवं समाज के प्रति

शिक्षक समाज के परिवर्तन का मुख्य घटक है यह कथन ?
  
    (A) आंशिक सत्य
    (B) असत्य
    (C) पूर्ण सत्य
    (D) कुछ नहीं कह सकते

(D) कुछ नहीं कह सकते

आज भी अध्यापक को समाज में श्रेठ स्थान प्राप्त है क्योंकि वह होता है ?
  
    (A) राष्ट्र-समर्पित
    (B) समाज-समर्पित
    (C) निजहित समर्पित
    (D) ज्ञान-भण्डार

(A) राष्ट्र-समर्पित

मैं अध्यापक व्यवसाय में जाना चाहता हूँ/चाहती हूँ क्योंकि यह व्यवसाय प्रदान करता है ?
  
    (A) मानसिक शांति
    (B) प्रशंसा
    (C) सम्मान
    (D) आराम

(A) मानसिक शांति

कक्षा में छात्र पढ़ाई में रूचि नहीं ले रहे हैं ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ?
  
    (A) कक्षा छोड़ देंगे
    (B) कहानियां सुनाएँगे
    (C) रुचिपूर्ण शिक्षण विधि का प्रयोग करेंगे
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) रुचिपूर्ण शिक्षण विधि का प्रयोग करेंगे

शिक्षण की कौन-सी विधि सर्वोत्तम है ?
  
    (A) खेल विधि
    (B) करके सीखने की विधि
    (C) दृश्य-श्रव्य विधि
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) करके सीखने की विधि


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *