CTET GK Quiz – 374

By | August 4, 2020

यदि आपको अन्तः सेवा प्रशिक्षण के लिए कहीं भेजा जाये तो आप वहां ?
  
    (A) अनुभवी अध्यापकों के अनुभव सीखेंगे
    (B) नयी-नयी शिक्षण विधियां सीखेंगे
    (C) शिक्षकों से अपना सम्पर्क बढ़ायेंगे
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

शिक्षण अभिरुचि का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है ?
  
    (A) छात्रों की क्रियाशीलता पर अंकुश लगाने की क्षमता
    (B) शिक्षण को छात्र उन्मुख बनाने की क्षमता
    (C) शिक्षण को रोजगार उन्मुख बनाने की क्षमता
    (D) ये सभी

(B) शिक्षण को छात्र उन्मुख बनाने की क्षमता

यदि शिक्षक में न्याय और निष्पक्षता का गुण न हो तो इसका क्या परिणाम होता है ?
  
    (A) शिक्षक निरंकुश बन जाता है
    (B) इससे छात्रों का हित नहीं हो पाता
    (C) इससे शिक्षक विश्वास खो देता है और उसे सम्मान भी नहीं मिलता
    (D) शिक्षक की आत्मा मर जाती है

(C) इससे शिक्षक विश्वास खो देता है और उसे सम्मान भी नहीं मिलता

एक शिक्षक के रूप में आप शिक्षण-कार्य के आलावा अपनी रूचि के अनुसार अन्य कार्य करना ?
  
    (A) अपमान समझेंगे
    (B) पसंद करेंगे
    (C) पसंद नहीं करेंगे
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) पसंद करेंगे

शिक्षक की रूचि का अध्यापन कार्य में महत्व है ?
  
    (A) कुछ नहीं
    (B) बहुत कम
    (C) बहुत अधिक
    (D) कम

(C) बहुत अधिक

एक शिक्षक के लिए सफल शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक है ?
  
    (A) अच्छी वेशभूषा
    (B) विषय पर पकड़
    (C) धन दौलत
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) विषय पर पकड़

शिक्षण प्रशिक्षण का मूलभूत उद्देश्य है ?
  
    (A) शिक्षकों की बढ़ती मांग की पूर्ति करना
    (B) शिक्षकों में आवश्यक कौशल विकसित करना
    (C) छात्रों को पहचाने की योग्यता विकसित करना
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) शिक्षकों में आवश्यक कौशल विकसित करना

यदि आप कोई त्रुटि करते हैं तो आप ?
  
    (A) अपनी त्रुटि स्वीकार कर क्षमा मांग लेंगे
    (B) दोबारा त्रुटि नहीं करेंगे
    (C) उसकी परवाह नहीं करेंगे
    (D) अन्य लोगों के दबाव में त्रुटि स्वीकार करेंगे

(A) अपनी त्रुटि स्वीकार कर क्षमा मांग लेंगे

शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षक की सहायता करती है ?
  
    (A) मनोरंजन करने में
    (B) शिक्षण प्रभावी बनाने में
    (C) कालांश पूरा करने में
    (D) काम बढ़ाने में

(B) शिक्षण प्रभावी बनाने में

शिक्षक को अपने व्याख्यान को रोचक तथा ज्ञानवर्धक बनाने के लिए इनका प्रयोग करना चाहिए ?
  
    (A) प्रश्नों का
    (B) जटिल शब्दों का
    (C) उदाहरणों का
    (D) चुटकुलों का

(C) उदाहरणों का


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *