CTET GK Quiz – 372

By | August 3, 2020

मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक है के विकास का अर्थ है ?
  
    (A) अंगीकरण
    (B) मतारोपण
    (C) अभिव्यक्ति
    (D) अनुकरण

(C) अभिव्यक्ति

विद्यालय में विद्यार्थियों को कैसे अभिप्रेरित करना उचित है ?
  
    (A) प्रासंगिक अध्ययन द्वारा
    (B) चुने हुए अध्ययन द्वारा
    (C) सस्वर अधिगम द्वारा
    (D) गहन अध्ययन द्वारा

(D) गहन अध्ययन द्वारा

आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है आप ?
  
    (A) उसे दंड देंगे
    (B) उसके अभिभावक को सूचित करेंगे
    (C) उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे
    (D) कारण जानने की चेष्टा करेंगे

(D) कारण जानने की चेष्टा करेंगे

श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
  
    (A) बड़े अक्षरों में लिखना
    (B) अच्छी लिखावट
    (C) छोटे-अक्षरों में लिखना
    (D) लेखन में स्पष्टता

(B) अच्छी लिखावट

जब एक विद्यार्थी असफल होता है तो समझा जाता है कि ?
  
    (A) शिक्षक असफल है
    (B) पद्धति असफल है
    (C) यह वैयक्तिक असफलता है
    (D) पाठ्यपुस्तकें असफलता है

(C) यह वैयक्तिक असफलता है

सकारात्मक दंड का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है ?
  
    (A) मीनमेख निकालना बंद करना
    (B) मित्रों के द्वारा उपहास
    (C) मित्रों के साथ समय बरबाद करना
    (D) ये सभी

(B) मित्रों के द्वारा उपहास

विद्यालय से विद्यार्थियों को भाग जाने का कारण है ?
  
    (A) समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति
    (B) विद्यार्थियों में अध्ययन में रूचि का अभाव
    (C) विद्यार्थियों को दंड नहीं देना
    (D) कक्षा शिक्षण में रूचि का अभाव

(A) समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति

निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है ?
  
    (A) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर
    (B) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर
    (C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
    (D) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर

(C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर

अधिगम के प्रथम में अभिप्रेरण ?
  
    (A) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है
    (B) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है
    (C) पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है
    (D) एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है

(A) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है

पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होता है ?
  
    (A) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
    (B) दूरदर्शन के प्रभाव पर
    (C) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर
    (D) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर

(D) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *