CTET GK Quiz – 370

By | August 3, 2020

समन्वित शिक्षा की सफलता निर्भर करता है ?
  
    (A) शिक्षकों में अभिवृत्तिगत परिवर्तन पर
    (B) समुदाय के समर्थन पर
    (C) पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर
    (D) शिक्षण अधिगम वस्तु की गुणवत्ता पर

(C) पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर

बच्चों में संवेगात्मक समायोजना प्रभावी होता है ?
  
    (A) कक्षा शिक्षण में
    (B) व्यक्तित्व निर्माण में
    (C) अनुशाशन में
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ?
  
    (A) मुख्य धारा में डालकर
    (B) समावेशित शिक्षा द्वारा
    (C) समाकलन द्वारा
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) समावेशित शिक्षा द्वारा

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है ?
  
    (A) छात्रों को अनुशासित करना
    (B) समाज सुधर करना
    (C) छात्रों को गुरुभक्त बनाना
    (D) बालकों की अंतनर्हित शक्तियों का विकास करना

(D) बालकों की अंतनर्हित शक्तियों का विकास करना

विद्यालयों में बढ़ती अनुशासनहीनता का मुख्य कारण है ?
  
    (A) अभिभावकों का हस्तक्षेप
    (B) राजनैतिक हस्तक्षेप
    (C) सही मार्गदर्शन का अभाव
    (D) छात्र संघ का प्रभाव

(C) सही मार्गदर्शन का अभाव

छात्र के व्यावसायिक चयन पर माता-पिता का प्रभाव भी पड़ता है ?
  
    (A) उनके व्यवहार का
    (B) समाज में उनके पद का
    (C) उनकी शिक्षा का
    (D) उनकी आदतों का

(C) उनकी शिक्षा का

बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा किसमें दिखती है ?
  
    (A) उनकी उपलब्धियों पर उन्हें अंक देकर
    (B) कक्षा में विचार-विमर्श द्वारा
    (C) चित्रकारी व रंग भरने से
    (D) अलग हटकर सोचने की क्षमता

(D) अलग हटकर सोचने की क्षमता

छात्रों द्वारा छात्रसंघ के चुनाव कराने का दबाव पड़ने पर प्राचार्य के रूप में आप करेंगें ?
  
    (A) तटस्थ रहेंगे
    (B) चुनाव नहीं होने देंगें
    (C) उनकी समस्याओं को जान कर समाधान का प्रयास करेंगें
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) उनकी समस्याओं को जान कर समाधान का प्रयास करेंगें

यदि शिक्षा को व्यवसायोन्मुखी बनाया जा सके तो ?
  
    (A) बेरोजगारी में कमी होगी
    (B) छात्रों में अध्ययन के प्रति रूचि में वृद्धि होगी
    (C) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा
    (D) समय और धन का सदुपयोग होगा

(C) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा

खेल समूहों से बालक सीखते हैं ?
  
    (A) सहयोग
    (B) प्रतियोगिता
    (C) संघर्ष
    (D) ये सभी

(D) ये सभी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *