CTET GK Quiz – 364

By | August 2, 2020

छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?
  
    (A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना
    (B) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना
    (C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
    (D) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना

(A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना

भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
  
    (A) वार्तालाप करना
    (B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
    (C) अखबार पढ़ना
    (D) पाठ्य पुस्तक पढ़ना

(A) वार्तालाप करना

निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?
  
    (A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
    (B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
    (C) देश में साक्षरता बढ़ी है
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?
  
    (A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे
    (B) जो अगली परीक्षा में आने वाला
    (C) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
    (D) जो सीधा सटीक हो

(A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे

पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है ?
  
    (A) छात्रों के परिवेश का
    (B) पाठ्य-सामग्री का
    (C) शिक्षा के उद्देश्यों का
    (D) शिक्षण विधियों का

(C) शिक्षा के उद्देश्यों का

बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?
  
    (A) छात्रों की अभिरुचि
    (B) छात्रों की क्षमता
    (C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
    (D) उपरोक्त तीनों

(D) उपरोक्त तीनों

निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?
  
    (A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
    (B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं
    (C) यह अर्जित की जा सकती है
    (D) यह जन्मजात होती है

(C) यह अर्जित की जा सकती है

बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है जब ?
  
    (A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है
    (B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते
    (C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता
    (D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं

(A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है

शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है ?
  
    (A) छात्रों का सतत मूल्यांकन
    (B) पाठ्यक्रम में संशोधन
    (C) अध्यापकों का उच्च वेतन
    (D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन

(A) छात्रों का सतत मूल्यांकन

एक सफल अध्यापक के लिए आवश्यक है ?
  
    (A) छात्रों की सभी बातें मानता हो
    (B) वह देखने में सुंदर हो
    (C) मीठी भाषा बोलता हो
    (D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो

(D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *