CTET GK Quiz – 362

By | August 2, 2020

जब छात्र अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लिखित या मौखिक उत्तर देते हैं तो ?
  
    (A) इससे छात्रों की कमजोरियों का पता चलता है
    (B) इससे उद्देश्य प्राप्ति करने में सहायता मिलती है
    (C) इससे अध्यापक की कमियों का पता चलता है
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और व्ही बात बार-बार दुहराते हैं यह ?
  
    (A) संप्रेषण सिद्धांतों को न मानना है
    (B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है
    (C) समय को नष्ट करना है
    (D) ये सभी

(A) संप्रेषण सिद्धांतों को न मानना है

किसी सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नेतृत्व का होना आवश्यक है ?
  
    (A) प्रायः
    (B) हाँ
    (C) कह नहीं सकते
    (D) कदापि नहीं

(B) हाँ

नेता अपने समुदाय का होता है ?
  
    (A) शोषक
    (B) प्रतिनिधि
    (C) स्वामी
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) प्रतिनिधि

अच्छे नेता का महत्वपूर्ण कार्य है ?
  
    (A) अधिकतम धन कमाना
    (B) अपने पद को यथावत बनाए रखना
    (C) नीति निर्माण व योजना बनाकर प्रयास करना
    (D) सभी कार्य स्वयं करना

(C) नीति निर्माण व योजना बनाकर प्रयास करना

महात्मा गाँधी स्वतंत्रता संग्राम में जिस गन के कारण देश के नेता बने वह था ?
  
    (A) अंग्रेजों की विरोधी भावना
    (B) सुंदर व्यक्तित्व
    (C) दृढ संकल्प शक्ति
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) दृढ संकल्प शक्ति

विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों का विकास इसलिए किया जाता है क्योंकि वे ?
  
    (A) व्यक्तित्व का विकास कर सकें
    (B) मित्रता की भावना बढ़ा सकें
    (C) जनता को मूर्ख बना सकें
    (D) भविष्य में नेता बन सकें

(A) व्यक्तित्व का विकास कर सकें

शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन करने के सन्दर्भ में आपका विचार है कि ?
  
    (A) इस पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए
    (B) इसे कानून बनाकर दंडनीय कर देना चाहिए
    (C) प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगा देनी चाहिए
    (D) प्राइवेट ट्यूशन केवल विशेष परिस्थितियों में ही की जाए

(D) प्राइवेट ट्यूशन केवल विशेष परिस्थितियों में ही की जाए

छात्रों में अनुशासनहीनता के निराकरण का श्रेठ उपाय है ?
  
    (A) छात्रों की समस्याओं से अवगत होना
    (B) छात्रों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुशासनहीनता के कारणों को मालूम करना
    (C) छात्रों को कठोरता से दण्डित करना
    (D) छात्रों में भयमुक्त वातावरण बनाना

(B) छात्रों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुशासनहीनता के कारणों को मालूम करना

बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है जो स्वयं बालक जैसा हो। यह कथन किसका है ?
  
    (A) मेन्केन
    (B) रूसो
    (C) अरस्तु
    (D) जॉन लाक

(A) मेन्केन


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *