CTET GK Quiz – 359

By | August 2, 2020

निम्न में से कौन-सा कथन रूचि के बारे में सत्य नहीं है ?
  
    (A) रुचियाँ जन्मजात और अर्जित दोनों होती हैं
    (B) रुचियाँ व्यवहार में आकर्षण एवं विकर्षण के प्रतिबिम्ब नहीं हैं
    (C) रुचियाँ योग्यताओं एवं अभिक्षमताओं से सम्बन्धित नहीं होती है
    (D) रुचियाँ समय के अनुसार बदलती रहती हैं

(B) रुचियाँ व्यवहार में आकर्षण एवं विकर्षण के प्रतिबिम्ब नहीं हैं

व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की ?
  
    (A) नाममात्र की भूमिका है
    (B) आकर्षक भूमिका है
    (C) अपूर्वानुमेय भूमिका है
    (D) महत्वपूर्ण भूमिका है

(A) नाममात्र की भूमिका है

जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती उनका भण्डारगृह निम्न में से कौन-सा है ?
  
    (A) इदम्
    (B) अहम्
    (C) परम अहम्
    (D) इदम् एवं अहम्

(A) इदम्

रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है ?
  
    (A) हिंसा से निपटने में
    (B) अजनबियों से निपटने में
    (C) थकान से निपटने में
    (D) दबाव से निपटने में

(D) दबाव से निपटने में

निम्न में से कौन प्याजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है ?
  
    (A) सामाजिक संचरण
    (B) अनुभव
    (C) सन्तुलनीकरण
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) सामाजिक संचरण

गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्तन पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया ?
  
    (A) बुद्धि
    (B) सृजनात्मकता
    (C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) सृजनात्मकता

मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है ?
  
    (A) अभिभावक एवं अध्यापक का
    (B) वंशक्रम एवं वातावरण का
    (C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) वंशक्रम एवं वातावरण का

प्राथमिक विद्यालय के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं ?
  
    (A) वीडियो अनुरूपण
    (B) प्रदर्शन
    (C) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव

विद्यार्थियों के अच्छा मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्वपूर्ण है ?
  
    (A) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
    (B) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण
    (C) रुचियों की भिन्नता
    (D) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता

(B) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण

समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि सन्तुष्ट किया जा सके ?
  
    (A) दूसरों को
    (B) आवश्यकताओं को
    (C) उद्देश्यों को
    (D) प्रेरकों को

(B) आवश्यकताओं को


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *