CTET GK Quiz – 357

By | August 2, 2020

बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
  
    (A) एरिकसन द्वारा
    (B) पियाजे द्वारा
    (C) स्किनर द्वारा
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) पियाजे द्वारा

वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है कहा जाता है ?
  
    (A) संवेदन प्रणोद अवस्था
    (B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
    (C) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
    (D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

(B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था

विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?
  
    (A) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
    (B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
    (C) यह समय बिताने में सहायक होगा
    (D) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा

(B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा

परिवार एक साधन है ?
  
    (A) अनौपचारिक शिक्षा का
    (B) दूरस्थ शिक्षा का
    (C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
    (D) औपचारिक शिक्षा का

(A) अनौपचारिक शिक्षा का

एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?
  
    (A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
    (B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
    (C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
    (D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

(C) आदर्श रूप से बर्ताव कर

एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
  
    (A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
    (B) एक सुवक्ता होना
    (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
    (D) कक्षा में समयानुवर्ती होना

(C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना

बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?
  
    (A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
    (B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
    (C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
    (D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

(D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?
  
    (A) सुनिर्मित पाठों में
    (B) अभ्यास पुस्तिकाओं में
    (C) नियोजित निर्देश में
    (D) स्वतंत्र अध्ययन में

(D) स्वतंत्र अध्ययन में

चरित्र का विकास होता है ?
  
    (A) इच्छाशक्ति द्वारा
    (B) नैतिकता द्वारा
    (C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?
  
    (A) प्रशासनात्मक
    (B) निदेशात्मक
    (C) आदर्शवादी
    (D) शिक्षाप्रद

(C) आदर्शवादी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *